उत्तर प्रदेशसीतापुर

आज भी सामुदायिक शौचालय में लटक रहा ताला

रिपोर्ट सनोज मिश्रा

अटरिया सीतापुर:- क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेरसापुर में बने शौचालय में आज भी ताला झूल रहा है सूत्रों की माने तो इस शौचालय का ताला खुलता ही नहीं है जब इस बात की भनक मिडिया तक पहुंची तो इसका निरीक्षण किया गया जिसमें सत प्रतिशत बात सच निकली इससे यहां पता चलता है कि सरकार द्वारा बनवाए गए सामुदायिक शौचालय सिर्फ कागजों के कालम भरने व सफेद पोश हाथी के रूप में शौचालय को रूपांतरित कर दिया गया है जिससे प्रतीत होता है कि इसमें शौच नहीं बल्कि इसको प्रदर्शनी का रूप दे दिया है जो जाए देखे और चला जाए। जिसमें इसके जिम्मेदार ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी हैं, स्वच्छ भारत मिशन धङाम हो चुका है न ही तो वहां कोई केयर टेकर नजर आया न ही वहां कोई पानी की उचित व्यवस्था सामुदायिक शौचालय में तो ताला झूलता नजर आया है और समुदायिक शौचालय के बाहर लगा सरकारी नलकूप जर्जर अवस्था में बाहर लगी मौरंग मे दबा हुआ है। कागजों पर भले ही सामुदायिक शौचालय का संचालन किया जा रहा है लेकिन धरातल पर शौचालय की दशा देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि वर्षों से शौचालय का प्रयोग नहीं किया गया है। सूत्रों की माने तो केयर टेकर नियुक्त कर फर्जी तरीके से वेतन के रूप में धनराशि निकाली जा रही है। जबकि शौचालय अपनी हालात पर खड़े होकर अपनी ही दशा पर हकीकत बयां कर रहा है तालों में कैद शौचालय स्वच्छ भारत मिशन की जवाब देही मांग रहा है ऑफिस में बैठकर जिम्मेदार मौज उड़ा रहे हैं मोदी सरकार का सपना की स्वच्छ भारत मिशन योजना का लाभ सभी को मिलना चाहिए जिससे ग्रामीणों को शौच करने के लिए खुले में न जाना पड़े। लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही से स्वच्छ भारत मिशन के सपने पर पानी फेरने का काम किया जा रहा है। सूत्रों द्वारा जब इसकी जानकारी मीडिया टीम को मिली तो मीडिया टीम ने गांव बेरसापुर ग्राम पंचायत में बने सामुदायिक शौचालय की हकीकत धरातल पर जानने का प्रयास किया तो देखा गया कि शौचालय में ताला लटकता है और वहां आसपास कोई भी व्यक्ति केयरटेकर के रूप में नजर नहीं आ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button