लखनऊ सेवा हॉस्पिटल रेउसा बना मौत का अड्डा
![](https://i0.wp.com/www.baljinews.com/wp-content/uploads/2025/02/7b1f7120-e229-4915-80dc-a65142791f9a.jpg?resize=780%2C470&ssl=1)
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा संयोजक ,चालक संघ अध्यक्ष पिंदर सिंह सिद्धू ने पीड़ित ने वीडियो के माध्यम से किसान यूनियन से मदद की अपील की है, पीड़ित द्वारा भेजे गए वीडियो को संज्ञान में लेते हुए, कहा,
संसाधनों की कमी होने के बावजूद भी लखनऊ सेवा हॉस्पिटल द्वारा गर्भवती महिलाओं का ऑपरेशन किया जाता है ,फिर जब जच्चा बच्चा की हालत नाजुक हो जाती है तो उसको दूसरे अस्पताल में रेफर किया जाता है ,ताकि उनके अस्पताल पर कोई इल्जाम ना आए आशा बहू द्वारा सरकारी अस्पताल ना ले जाकर प्राइवेट हॉस्पिटल में अपनी कमीशन के चक्कर में भर्ती करना पूरे जिले में गोरख धंधा बन गया है,पहले भी लखनऊ सेवा हॉस्पिटल पर कई आरोप लगे पर सही तरीके से जांच ना हो होने के कारण वहां के डॉक्टर मोहम्मद राजा के हौसले बुलंद हैं ,मरीज को वहां से रेफर करने के बाद अस्पताल संचालकों द्वारा धमकी भी दी जाती हैं ,पीड़ित ने इंसाफ के लिए रेउसा थाने में तहरीर दी है, हमारा निवेदन जिलाधिकारी सीतापुर एवं,मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,सीतापुर सीएमओ साहब है ,मामले की सत्यता से जांच कर हॉस्पिटल का लाइसेंस रद्द तत्काल ब्लैक लिस्ट किया जाए , जो भी कार्यवाही बनती हो वह डॉक्टर संचालकों व उनके सहयोगियों पर की जाए, यदि 6 फरवरी तक उचित कार्यवाही कर पीड़ित को संतुष्ट नहीं किया गया तो पीड़ित के साथ मिलकर लखनऊ सेवा हॉस्पिटल के गेट पर संगठन द्वारा आंदोलन किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी