लकडकट्टों ने बिना परमिट के काट डाले सत्ताइस हरे भरे शीशम के पेड़ वन अधिकारियों को कानो कान नहीं खबर
सीतापुर राकेश पाण्डेय। जिले के हरगांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव में लकडकट्टों ने वन विभाग के अधिकारियों की आंखों में धूल झोंकते हुए सत्ताइस शीशम के हरे भरे पेडों को काटकर उठा ले गए। और लकडकट्टों ने वन विभाग के अधिकारियों को भनक तक नहीं लगने दी।
मिली जानकारी के अनुसार जिले वन रेंज हरगांव के अन्तर्गत ग्राम भदेवां में गांव के पश्चिम में तालाब के किनारे लगे शीशम के सत्ताइस हरे भरे पेडों को गत रात्रि लकड कट्टों ने काटकर वन विभाग के अधिकारियों के गाल पर झन्नाहटे दार तमाचा मारने का कार्य किया है।
उक्त शीशम के पेडों के काटे जाने के सम्बन्ध में जब वनक्षेत्राधिकारी बीनू पाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त काटे गए शीशम के पेडों का परमिट नहीं बनवाया गया था।वनदरोगा मुकेश वर्मा को तफ्तीश के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है।जांच रिपोर्ट आने पर सम्बन्धित दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।