माँ शान्ति सेवा फाउंडेशन ने अयोध्या आने वाले भक्तों के लिए लगाया चाय स्टाल
महाकुंभ से अयोध्या में आए हुए श्रद्धालुओं व सुरक्षा कर्मी के लिए पांच दिवसीय चाय भंडारा
बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक
अयोध्या धाम l प्रयागराज महाकुंभ से अयोध्या धाम में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की लाखों की भीड़ को देखते हुए उनके लिए मर्यादित रूप से मां शांति सेवा फाउंडेशन टीम ने मानवता की मिशाल पेश करते हुए श्रद्धालुओं को चाय वितरण किया, फाउंडेशन के संरक्षक बसंत राम ने बताया कि अयोध्या में लाखों लाख लोग सरयू स्नान एवं रामलाल के दर्शन के लिए भीड़ उमड़ी हुई है ऐसे में श्रद्धालुओं वह ड्यूटी कर रहे सुरक्षाकर्मी के थकान को देखते हुए फाउंडेशन अध्यक्ष नेहा कुमारी के नेतृत्व में संस्था टीम द्वारा पांच दिवसीय चाय का वितरण उदया चौराहे पर किया जा रहा है। साथ ही साथ जो श्रद्धालु मार्ग से भटक रहे हैं उनको सही मार्ग दिशा बताने का कार्य भी संस्था टीम कर रही है। कुछ बाहर से आए हुए श्रद्धालु गण सेवा भी कर रहे हैं ऐसे में जानकारी मिलने पर उनका सम्मान संस्था परिवार कर रहा है। दिल्ली से आए हुए श्री राजीव भटीन परिवार को सेवा हेतु मां फाउंडेशन परिवार ने रामलाल का चित्र भेंट कर सम्मानित किया भाव विभोर होकर अतिथिगण दोबारा अयोध्या आने की जिज्ञासा जताई सेवा कार्य में डॉक्टर विनय प्रकाश मौर्य, आमिर खान, सी पी चौधरी, कोमल प्रजापति, मधु वर्मा,सूरज चौधरी , मनोज गुप्ता सहित सभी सदस्य गण उपस्थित रहे।