रुपईडीह क्षेत्र में पागल कुत्ते का आतंक, दो दिनों में पच्चीस लोग घायल

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा। जिले के रुपईडीह ब्लॉक क्षेत्र में घूम रहे एक आवारा पागल कुत्ते ने काफी आतंक मचा रखा है। आवारा कुत्ते ने रविवार व सोमवार दो दिनों में अलग अलग गांवों के करीब पच्चीस लोगों को काटकर घायल दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को कुत्ते ने तीन गांवों के लोगों पर हमलाकर एक महिला व 14 बच्चों को नोंचकर जख्मी कर दिया। पागल कुत्ते ने ग्राम पंचायत फरेंदा शुक्ल निवासी गुड़िया (12) नूर आलम (4), रक्षक (3), कंचनपुर निवासी कन्यावती (39), पवन मिश्र (5) सौरभ तिवारी (14) व नारायण तिवारी (6) पर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया। गांव वालों ने उसे दौड़ाकर मारना चाहा तब तक वह वहां से भाग निकला। यहां से निकलकर वह बगल के गांव हिसाब तिवारी पुरवा पहुंच गया और वहां गांव की गायत्री (7), ननहा (8) व मोगी (14) पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इसके बाद कुत्ते ने भवनियापुर गांव में धावा बोला। खूंखार कुत्ते के हमले से जख्मी सभी लोगों को परिवारजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुपईडीह ले जाकर भर्ती कराया। वहीं आवारा कुत्ते ने दूसरे दिन सोमवार को भी बनगाई गांव निवासिनी मोमिना (40) सीता (20), सबीना (10), साकिर अली (30), अलिफ ( 2) व रूबी मौर्य (4) को हमला कर जख्मी कर दिया गया है। आर्यनगर कस्बे में शिवम व दीपक को भी कुत्ते ने हमला कर जख्मी कर दिया। आए दिन कुत्ते के हो रहे हमले से अधिकांश लोग आवागमन के दौरान कुत्ते को देखते ही सशंकित हो जाते हैं। उनका यह कहना है कि यह वही कुत्ता तो नहीं जो क्षेत्र में लोगों को घूम-घूम कर काट रहा है। कुत्ते के हमले में जख्मी हुए बच्चों व महिलाओं को उपचार के लिए परिजनों द्वारा विभिन्न चिकित्सालय मे जाकर एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाया गया है।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर वीर बहादुर सिंह ने बताया कि कुत्ते के काटने से घायल सभी लोगों को एआरवी व टिटनेस का टीका लगा दिया गया है।