अयोध्याउत्तर प्रदेश
भारतीय किसान यूनियन मया ब्लॉक इकाई की महा पंचायत 19 को
बलराम मौर्य / बालजी दैनिक
मयाबाजार, अयोध्या l भारतीय किसान यूनियन मया ब्लॉक इकाई द्वारा किसानों मजदूरों की पूर्व लंबित तथा वर्तमान समस्याओं को लेकर चलाया जा रहा धरना आज नौवे दिन जारी रहा छुट्टा जानवर, चकमार्ग, विद्युत समस्या समेत 11 सूत्रीय मांग पत्र खंड विकास अधिकारी महोदय को 09, अक्टूबर, 2024 को दिया गया था किसी भी समस्या का समाधान अभी तक नहीं कराया गया l इसके उपरांत भारतीय किसान यूनियन मया ब्लॉक इकाई 19 अक्टूबर ,2024 को मया ब्लॉक प्रांगण में तहसील स्तरीय महापंचायत धरने करेगी l आज धरने में ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश यादव, गुड़िया ,ज्योति , कृष्ण वर्मा ,राम नरेश यादव ,ग्राम सभा अध्यक्ष दलपतपुर ,रिवई दादा ,रामविलास, सुखराम यादव, जानकी वर्मा ,सीमा, रेनू, इंद्रजीत ,नीरज आदि काई लोग धरने पर मौजूद रहे ।