महाकुम्भ 2025 अद्भुत, सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर- मधुर भंडारकर

महाकुंभ नगर ०७ फरवरी
बीके यादव/ बालजी दैनिक
प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने महाकुम्भ में शामिल होकर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने महाकुम्भ के भव्य आयोजन और प्रयागराज शहर में हुए बदलावों की सराहना की। मधुर भंडारकर ने कहा, “यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। माहौल में एक अद्भुत और सकारात्मक ऊर्जा है। पूरी दुनिया इस आयोजन को देख रही है। मैंने अब तक कहीं भी ऐसा भव्य मेला नहीं देखा।” उन्होंने प्रयागराज में हुई विकासात्मक प्रगति की प्रशंसा करते हुए कहा, “2019 में भी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी थीं, लेकिन इस बार यह और भी शानदार हो गया है। शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव देखने को मिला है, जिससे श्रद्धालुओं को सुविधाएं मिल रही हैं।” उन्होंने कहा कि महाकुम्भ न सिर्फ आस्था का केंद्र है, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपरा की भव्यता को दर्शाने वाला एक वैश्विक आयोजन भी है।