उत्तर प्रदेशप्रयागराज

प्रयागराज जंक्शन पर महाकुंभ रेल महोत्सव-2025 का आयोजन

प्रयागराज 06 दिसंबर

बीके यादव बालजी दैनिक

प्रयागराज मण्डल द्वारा ‘महाकुंभ रेल महोत्सव-2025’ के अंतर्गत प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या -1 के बाहरी प्रांगण में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया । सांस्कृतिक संध्या का आयोजन 28 फरवरी, 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को किया जाएगा । कार्यक्रम का शुभारंभ मीनल कुमार एवं राजेश कुमार द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से किया गया । इस कार्यक्रम में अतिथि कलाकार डॉक्टर लक्ष्मी शुक्ला / नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय भी उपस्थित थे ।
इस अवसर पर मण्डल कार्मिक अधिकारी, के एल जायसवाल एवं स्टेशन निदेशक/ प्रयागराज जंक्शन, वी के द्विवेदी उपस्थित थे | इस कार्यक्रम का मंच संचालन मिथलेश कुमार ने किया
गायन, नृत्य एवं काव्य पाठ में रुचि रखने वाले स्वैच्छिक प्रतिभागी बनने के लिए अपनी कला का वीडियो क्लिप रंजीत सिंह (मो- 9335577217) को व्हाट्सएप पर अथवा ईमेल welfarencr2490@gmail.com पर अथवा हित अनुभाग कक्ष संख्या 46, प्रथम तल, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय प्रयागराज पर भेज सकते है। जिसकी सांस्कृतिक टीम द्वारा स्क्रीनिंग किए जाने के उपरांत सांस्कृतिक संध्या में कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु आमंत्रित किया जाएगा । कार्यक्रम में सहभागिता का आवेदन व्यक्ति/समूह/शैक्षिक संस्था/स्कूल/कॉलेज/विश्वविद्यालय द्वारा किया जा सकता है | कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को रेल विभाग द्वारा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित भी किया जाएगा
प्रयागराज मण्डल, महाकुंभ -2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के अनुभव को शानदार, सुखद और यादगार बनाने के लिए बड़े स्तर पर तैयारी कर रहा है । यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा व जागरूकता के लिए प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, नैनी एवं सूबेदारगंज स्टेशनों पर की गयी तैयारियों एवं योजना के बारे में मण्डल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी ।
इस कार्यक्रम में रेलवे के कलाकार हर्षिता राणा/गोल्डन जुबली स्कूल, अमरदीप यादव/सीएमपी डिग्री कालेज, नयनका कुशवाह, सिद्धांत मोदनवाल/सीएमपी डिग्री कालेज, रुही, यशिका, पुष्टि मिश्रा/गर्ल्स हाई स्कूल, आयुषी तिवारी/इलाहाबाद विश्वविद्यालय, रिया यादव, निशि निषाद/आरएसजे पब्लिक स्कूल, अक्षत/सीएमपी डिग्री कालेज, एवं उदीक्षा सिंह/गर्ल्स हाई स्कूल ने शानदार प्रस्तुतियां दीं । रंजीत सिंह, आकाश कुमार, अरविन्द कुमार एवं अनिल कुमार ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में वाद्य यंत्रों से कलाकरों को साज़ दिया और शमा बांध दिया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button