महामंडलेश्वर साध्वी निरंजन ज्योति पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार की महाकुंभ प्रयागराज में पत्रकारों से वार्ता
![](https://i0.wp.com/www.baljinews.com/wp-content/uploads/2025/02/5acf95b9-0c69-4a4d-b256-2578ee4db952.jpg?resize=780%2C470&ssl=1)
महाकुंभ नगर ०७ फरवरी
बीके यादव/बालजी दैनिक
महामंडलेश्वर साध्वी निरंजन ज्योति पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार ने महाकुंभ प्रयागराज में पत्रकारों से वार्ता करतेहुए कहां की वैसे कुंभ तो चार स्थानों पर होता है परंतु प्रयागराज का कुंभ विशेष महत्व रखता है यहां पर प्रत्येक वर्ष कल्पवास होता है और प्रयागराज तीर्थका राजा होने के कारण यहां पर देश दुनिया से अध्यात्म जप तप व मोक्ष के लिए त्रिवेणी संगम में पुन्य की डुबकी लगाते है मै कल्पवास वर्ष1982 से कर रही हूं भगवान राम ने निषाद को गले लगा के समरसता का उदाहरण दिया कहा जाता है कि सामाजिक और आध्यात्मिक यात्रा को विकसित यात्रा में ले जाना है तो आध्यात्मिक व समाज दोनों का संतुलन बनाना पड़ता है।आपका भी बड़ा रोल इसमें विचार देश के लिए विश्व स्तर पर जो संदेश गया है सकारात्मक क्योंकि हम लोग तो कुछ लोगों को बोल सकते हैं लेकिन आप लोगों के द्वारा दिखाया हुआ भारत की संस्कृति भारत की सभ्यता भारत की मर्यादा संतों की परंपरागत आना नये शहर को बसाना बिजली पानी सड़क पूरी सुविधा देना ये सब दुनिया देख आश्चर्य चकित हैं।ये अनूठा संगम कहीं और देखने को नहीं मिलता।