संत समाज और का हिंदू धर्म का गौरव के साथ मान बढ़ाऊंगा – महंत हनुमानदास
साकेत वासी महंत शिव शंकर दास जी महाराज को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि , अर्पित किया गया पुष्प

आचार्य स्कंददास
अयोध्या। सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी मंदिर अंतर्गत हरिद्वारी पट्टी क्षेत्र के एक मंदिर के महंत रहे शिव शंकर दास का गत दिनों साकेतवास हो गया। आज उनकी स्मृति में हनुमानगढ़ी पर साधु संत धर्म गुरुओं का विराट भंडारा आयोजित किया गया। इस दौरान हनुमानगढ़ी मंदिर के मुख्य महंत प्रेमदास जी महाराज ने उनके चित्र पर अर्पित कर उन्हें नमन और याद किया। इस अवसर पर हनुमान गढ़ी चारों पट्टी के श्रीमंत भी उपस्थित रहे। सभी ने साकेत वासी महंत शिव शंकर दास जी महाराज को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस दौरान साकेतवाशी महंत शिव शंकरदास जी के कृपा पात्र शिष्य महंत हनुमानदास जी महाराज ने अपने गुरु के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन और याद किया। इसके साथ ही उनके कार्यों को सराहा। उन्होंने बताया कि हमारे गुरु जी बाबा शिव शंकर दास जी बहुत ही अच्छे संत रहे। उनकी कमी हमें खलती है। लेकिन उनके बताए हुए मार्गों पर मैं चलूंगा। साधु संत समाज का हिंदू धर्म का गौरव बढ़ाऊंगा। स्थान पर जो भी आयोजन साल में होते थे। उसको और अच्छे ढंग से करूंगा। इस मौके पर हनुमान गढ़ी चारों पट्टी के संत महंत और अयोध्या के सभी धर्म गुरुओं का भक्तों का शिष्यों का विराट भंडारा आयोजित हुआ। इस भंडारे में आए सभी धर्म गुरुओं का महंत हनुमानदास जी महाराज ने सभी को अंग वस्त्र और दक्षिणा देकर सभी का साधु संत परंपरा के अनुसार स्वागत सम्मान कर सभी के प्रति आभार व्यापित किया। इस मौके पर महंत मुरली दास, महंत राजेशदास, महंत प्रेमदास, महंत संजय दास, महंत राजू दास, पुजारी हेमंत दास, महंत बाबा बलराम दास, महंत रामकुमार दास, व्यास जयशंकर शुक्ला, महंत रमेश दास, पुजारी रमेश दास, पहलवान राजन बाबा, सूर्यबयानदास, पुजारी छविराम दास, राम नारायण दास, इंद्रसेन पहलवान, अंकित दास, महंत देवेंद्र दास सहित पूरी अयोध्या के साधु संत भक्त शिष्य आदि उपस्थित रहे l