अयोध्या

प्रभु हनुमान जी की स्तुति मात्र से जन्म जनमंतार के कष्ट दूर हो जाते – महंत मिथिलेश नंदिनी शरण

अयोध्या में चल रहे तीन दिवसीय अखंड राम चरित मानस का आज होगा समापन

 

आचार्य स्कंददास मौर्य
अयोध्या । अयोध्या के लक्ष्मण घाट स्थित सिद्ध पीठ हनुमत निवास में श्री रामचरितमानस का तीन दिवसीय अखंड संगीत में पाठ की बहेगी गंगा, सौ अधिक भक्ति मय मधुर संगीत में रामचरितमानस का करेंगे सामूहिक पाठ, अयोध्या सैकड़ो संत इस महा अनुष्ठान में होंगे सम्मिलित। सुबह 10 बजे आचार्य कुमार गौरव द्वारा भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ आरंभ होगा, जिसमें मुराबाबाद, कानपुर, में वाराणसी और रायबरेली के 100 से ज्यादा भक्त मधुर सामूहिक पाठ करेंगे। श्री हनुमत निवास के महंत डां मिथिलेश नंदिनी शरण ने बताया कि आज से शाम 7 बजे राम जन्मोत्सव होगा। अयोध्या आरण्य, किष्किन्धा और सुंदरकांड पाठ 21 ने नवंबर को होगा। 22 नवंबर को सुबह 10 बजे श्रीराम राज्याभिषेक । और शिव स्तुति दोपहर 3 बजे, पाठ रात्रि विश्राम और प्रवचन शाम 7 बजे के बाद आरती और प्रसाद शाम आठ बजे होगा। यह पूरा समारोह 50 साल से राम चरित मानस का सस्वर सामूहिक पाठ कर रहे भक्तों की टीम करेगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के आयोजक मुरादाबाद के रामभक्त सीएल गुप्ता और उनके परिवार की शिखा गुप्ता और राघव गुप्ता हैं। कानपुर निवासी प्रसिद्ध वकील योगेश भसीन जो कार्यक्रम के समन्वयक और प्रमुख गायक हैं। रायबरेली के स्वामी विज्ञानानंद महाराज और मनोज मिश्र अपनी टीम के साथ आ रहे हैं। इसके अलावा आगरा के योगेश शर्मा और मुरैना के राजेश ठाकुर के साथ देश के प्रसिद्ध गायक भोला तिवारी वाराणसी भी राम चरित मानस के सस्वर गायन करेंगे। आचार्य पीठ लक्ष्मण किला के महंत महंत मिथिलेश नंदिनी शरण ने बताया कि यह कार्यक्रम स्वयं में अनूठा और परम आनंद देने वाला होता है। प्रभु हनुमान जी की स्तुति मात्र से जन्म जनमंतार के कष्ट दूर हो जाते l हम संतों और राम भक्तों को इसका पूरे साल इंतजार रहता है। भक्तों से अनुरोध है कि इस पाठ को सुनकर आनंद की प्राप्ति अवश्य करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button