अयोध्याउत्तर प्रदेश

तीर्थराज प्रयाग में महाकुंभ पर स्नान कर जीवन को करें धन्य – महंत राम प्रकाश दास

बलराम मौर्य / बालजी दैनिक
अयोध्या धाम l
माघ मकरगत रबि जब होई।
तीरथपतिर्हि आव सब कोई ।।
देव दनुज किंनर नर श्रेनीं।
सादर मज्जहि सकल त्रिबेनी ।।
पूजहि माधव पद जलजाता।
परसि अखय बटु हरषहि गाता ।।
ध्वज स्थापना श्री सीताराम नाम संकीर्तन , पूजन कथा, प्रवचन, सत्संग, भजन, नित्य आरती, दर्शन, अखंड भंडारा के साथ महाकुंभ को भक्तिमय बनाने के लिए श्री श्री 1008 साकेत वासी अनंत श्री विभूषित भगवान दास खडेश्वरी जी महाराज बी0बी01008 साकेत वासी
श्री महत राम विहारी दास जी महाराज के पुण्य स्मरण में भण्डारा का आयोजन एवं
श्री श्री 108 महत श्री राम प्रकाश दास जी महाराज का श्री महंताई चादर विधि पट्टाभिषेक ने सभी पूज्य संत महंत के साथ इस पावन पर आमंत्रित किया है और कहा है कि इस महा कुम्भ में स्नान करने की महत्वपूर्ण प्रमुख तिथियां जिसमें पौष पूर्णिमा 13 जनवरी मकर संक्रांति 14 जनवरी , मौनी अमावस्या 29 जनवरी, बसंत पंचमी 3 फरवरी , माघी पूर्णिमा फरवरी, महाशिवरात्रि 26 फरवरी है जिसमें सभी भक्तगण महाकुंभ में स्नान करके पुण्य लाभ उठा सकते है l महत श्री राम प्रकाश दास जी महाराज ने कहा कि आप सभी को इस महाकुंभ में आमंत्रित करते हुए अपार प्रसन्नता ही रही कि जिन 500 वर्षों के बाद हमारे भगवान श्री रामलला की के आने में विराजमान महाकुंभ का पुनीत अवसर प्राप्त हुआ है l इसलिए यह महा कुम्भ 2025 में दिव्य, भव्य एव नव्य होने जा रहा है। महत श्री राम प्रकाश दास जी महाराज ने सभी का आवाहन करते हुए कहा कि इस महाकुंभ में आप सपरिवार पधारे त्रिवेणी संगम में स्नान करें l संत महापुरुषों के शाही स्नान का दर्शन करे l तीर्थ राज प्रयाग से ही कुछ ही दूरी पर अयोध्या श्री राम जम्म भूमि, वाराणसी, काशी विश्वनाथ,विध्याचल , मां विध्यवासिनी, चित्रकूट भगवान कामदा नाथजी का दर्शन करके पुण्यार्जन कर सकते है। निवेदक – पुजारी राम किशोर दास जी महाराज महामंत्री – रघुवंश संकल्प सेवा ट्रस्ट श्री राम वैदेही मंदिर श्री अयोध्या धाम l खालसा व्यवस्थापक – महंत श्री राजेन्द्र दास जी महाराज पुजारी जी भगवान दास खडेश्वरी श्री राम वैदेही नगर खालसा श्री अयोध्या धाम l अन्नक्षेत्र अखंड भंडारा संचाल श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम श्रद्धेय श्री संतोष भाई जो बर्नपुर आसनसोल, पश्चिम बंगाल के द्वारा चलाया जा रहा है l श्री अयोध्या धाम से महाकुंभ तीर्थ क्षेत्र में आने के लिए आमंत्रित करने वाले विनीत – श्री श्री 108 महंत श्री राम प्रकाश दास जी महाराज श्री राम वैदेही मन्दिर खड़ेश्वरी बाबा आश्रम नयाघाट परिक्रमा मार्ग अयोध्या धाम जिन श्रद्धालुओ को अयोध्या धाम के शिविर में रहना हो तो शिविर का पता श्री भगवान दास खड़ेश्वरी राम वैदेही नगर खालसा सेक्टर न0 5 पुल न0 13, खाक चौक मेला, क्षेत्र प्रयागराज में पधार सकते है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button