जर्जर सड़क की मरम्मत को लेकर महंत ने सौंपा विधायक को पत्र
![](https://i0.wp.com/www.baljinews.com/wp-content/uploads/2025/02/62a503c1-1688-49a7-b8da-054b02f5ab04.jpg?resize=640%2C470&ssl=1)
रिपोर्ट सनोज मिश्रा
अटरिया सीतापुर। जर्जर पड़ी सड़क को एक महंत ने विधायक को लिखित पत्र सौंप कर सड़क की मरम्मतीकरण करने की मांग किया है।
बताते चलें कि महंत मोनू पांडे जो सनातन विद्यापीठ के महंत हैं वह रविवार को सिधौली भाजपा विधायक मनीष रावत से भेंट कर मांग पत्र में कहा कि क्षेत्र की गांव दिबियापुर मजरा अहेवा में करीब साढ़े तीन सौ मीटर रोड जो कि देवियापुर से बाराबंकी जनपद के बॉर्डर तक जाती है वह बहुत ही जर्जर व बदहाल है ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इस सड़क के निर्माण होने से सीतापुर बाराबंकी जनपद के लोगों को आवागमन करने में काफी सुगम होगा विधायक मनीष रावत ने महंत मोनू को आश्वासन दिया है कि वह आगामी महीने में जल्द ही सड़क का निर्माण कराएंगे।इस दौरान प्रधान कमलेश यादव मीना देवी शुक्ला सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।