उत्तर प्रदेशप्रयागराज

लोकमंगल की भावना से संचालित निस्वार्थ सेवा कार्य के पीछे महारानी अहिल्याबाई की सनातन जीवन- दृष्टि, प्रजावत्सलता एवं कर्तव्य परायणता थी-अवनीश भटनागर

प्रयागराज 09 दिसंबर

बीके यादव/बालजी दैनिक

रानी रेवती देवी में लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर व्याख्यान आयोजित किया गया l

प्रयागराज विद्या भारती से संबंध लयबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर प्रयागराज में प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय के नेतृत्व में विद्या भारती काशी प्रांत द्वारा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर जी की 300वीं जयंती पर व्याख्यान आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में विद्या भारती के अखिल भारतीय महामंत्री अवनीश भटनागर एवं अध्यक्ष के रूप में पूर्व सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद एवं वर्तमान में विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के अध्यक्ष दिव्यकांत शुक्ल रहे l
विद्यालय के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी की वंदना; एवं पुष्पार्चन से हुआ l मुख्य वक्ता के रूप में अपने उद्बोधन में अवनीश भटनागर ने कहा कि यह भारत-भू वीर प्रसूता है। यहाँ हर युग, हर काल में ऐसे-ऐसे वीर-वीरांगनाओं ने जन्म लिया, जिनके व्यक्तित्व एवं कर्त्तृत्व के आगे सारा संसार सर झुकाता है। इन वीर-वीरांगनाओं ने समय के शिलालेख पर अमिट अक्षरों में कर्म एवं पुरुषार्थ की उज्ज्वल कहानियाँ लिखीं। ऐसी ही एक तेजस्विनी-महिमामयी नारी थीं- महारानी अहिल्याबाई होलकर, उन्होंने भारतीय संस्कृति के कीर्त्ति-ध्वज को तो दसों-दिशाओं में फहराया ही, हिंदू परंपराओं एवं मान्यताओं के अनुकूल आदर्श शासन एवं राज-व्यवस्था की भी स्थापना की। उनका जीवन और शासन लोक-कल्याण को समर्पित था, लोक-मंगल की भावना से संचालित निःस्वार्थ सेवा-कार्य उन सबके पीछे महारानी अहिल्याबाई की सनातन जीवन-दृष्टि, प्रजावत्सलता एवं कर्त्तव्यपरायणता थी, उनका योगदान सदियों तक अमर एवं अविस्मरणीय रहेगा l उन्होंने उपस्थित नारी शक्तियों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की l
इसके पूर्व दोनों अतिथियों का स्वागत मंत्री भारतीय शिक्षा समिति पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं विद्यालय के कोषाध्यक्ष शरद गुप्त ने तथा पूर्व प्राचार्य सीएमपी डिग्री कॉलेज एवं विद्यालय के अध्यक्ष डॉ आनंद श्रीवास्तव ने किया l कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सह क्षेत्रीय संगठन मंत्री डॉ राम मनोहर, प्रदेश निरीक्षक शेषधर द्विवेदी, क्षेत्रीय शिशु वाटिका प्रमुख पूर्वी उत्तर प्रदेश विजय उपाध्याय, सदस्य पूर्वी उत्तर प्रदेश चिंतामणि सिंह सहित विक्रम बहादुर सिंह परिहार, मीना श्रीवास्तव, अजय मिश्रा, दिनेश दुबे, सुमंत पांडे, इंद्रजीत त्रिपाठी, विंध्यवासिनी त्रिपाठी, अजय कुमार मिश्र, दिनेश मिश्रा, मीरा पाठक, वेदांती जी, सुरेश त्रिपाठी, कमलेश मिश्रा सहित महानगर के समस्त प्रधानाचार्य गण, क्षेत्रीय खेलकूद संयोजक जगदीश सिंह एवं समस्त आचार्या बहिने तथा आचार्य परिवार, अभिभावक गण एवं पूर्व छात्र उपस्थित रहे l
आभार ज्ञापन अध्यक्षता कर रहे दिव्यकांत शुक्ल ने तथा अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय तथा संचालन दिनेश कुमार शुक्ला ने किया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button