अयोध्याउत्तर प्रदेश

धर्म, आस्था और आध्यात्म का पर्व है महाशिवरात्रि – रमेश कुमार वर्मा

धूम धाम से निकाली गई शिव बारात

बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक
महबूबगंज, अयोध्या l महा शिवरात्रि के पावन पर्व पर ग्राम पंचायत हरदी में धूमधाम से मनाया गया सैकडों शिव भक्तों ने सुबह से ही भगवान भोलेनाथ के मन्दिर में दूध के साथ अभिषेक व जलाभिषेक कर विधि विधानपूर्वक पूजन अर्चन किया गया l शाम को शिव बारात निकाला गया l जिसमें पूरे ग्राम पंचायत के लोगों ने अपनी सम्पूर्ण सहभागिता दी l ग्राम प्रधान रमेश कुमार वर्मा ने बताया कि हमारी ग्राम पंचायत में महाशिवरात्रि के दिन शिव बारात और मेले का आयोजन काफी समय से होता चला आ रहा है l उसी परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है l इससे लोगों में अपने धर्म के प्रति आस्था, संस्कृति और आध्यामित्क मूल्यों को जानने का अवसर मिलता है l इसी को सजोने का एक छोटा सा प्रयास किया जाता है ताकि ग्राम पंचायत के लोग किसी न किसी बहाने एक मंच पर आपसी भेदभाव मिटा कर इस परंपरा को सजा कर रखे l ग्राम पंचायत के बहुत से सम्मानित लोगों ने ग्राम प्रधान रमेश कुमार वर्मा को माला पहना कर भव्य स्वागत किया l उपस्थित सभी शिव भक्तों ने हर हर महादेव के जयकारे ने गुंजायमान कर दिया l इस अवसर पर झपसी वर्मा, विपिन वर्मा , मनीराम, घनश्याम तिवारी , राकेश वर्मा , विश्व नदेवरपसोर प्रधान , जगदीश विश्वकर्मा , हरिद्वार वर्मा , मधुकर वर्मा, राम जानकी चौकीदार , अखिलेश वर्मा , अतुल वर्मा पिंटू वर्मा, हरिप्रसाद वर्मा सहित ग्राम पंचायत के सैकड़ो शिव भक्त मौजूद रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button