उत्तर प्रदेशउरई

विश्वकर्मा समाज के लिए आजीवन संघर्षरत रहूंगा :महेश चंद्र विश्वकर्मा

उरई(जालौन)। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा जनपद जालौन की जिला स्तरीय बैठक जिला अध्यक्ष महेश चंद्र विश्वकर्मा की अध्यक्षता में कालपी रोड स्थित एसबीएस इंटर कॉलेज उरई में संपन्न हुई। जिसमें विश्वकर्मा समाज के सामाजिक, राजनीतिक और शैक्षणिक उत्थान पर चर्चा हुई। जिला अध्यक्ष महेश चंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज की हालत गांव क्षेत्र में आज भी खराब है। विश्वकर्मा समाज के उत्थान के लिए अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा सदैव संघर्ष रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि वे आजीवन विश्वकर्मा समाज के उत्थान के लिए संघर्षरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा समाज पर हो रहे अन्य अत्याचार के खिलाफ खुलकर मुकाबला करेंगे और विश्वकर्मा समाज को एक सशक्त तथा दृढ़ समाज बनाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा समाज की संख्या का पता लगाने के लिए बहुत जल्दी जनगणना करवाएंगे और विश्वकर्मा समाज के गरीब मेधावी छात्रों को उत्तम शिक्षा प्राप्त करने के लिए व्यवस्था करेंगे। उन्होंने कहा कि संगठन विश्वकर्मा समाज के गरीब बेसहारा निराश्रित परिवारों की मदद के लिए हमेशा तैयार खड़ा है। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा समाज के लोगो को पारिवारिक कलहों से निपटने के लिए और आपसी मतभेद दूर करने के लिए त्याग और समर्पण की भावना पैदा करनी होगी। पूर्व ब्लाक प्रमुख राम लक्ष्मण शर्मा ने कहा की शिक्षा ही एक ऐसा हथियार है जिससे सभी समस्याओं का हल होता है। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा समाज के लोग धर्मांध ना बने, अंधविश्वास और आडंबर से दूर होकर अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण करायें ताकि वे पढ़ लिखकर सरकारी सेवा में पहुंचे तभी उन्नति संभव होगी। नगर अध्यक्ष उरई दुलीचंद विश्वकर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज को यदि राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करनी है तो एक ही मंच पर एकजुट होकर विश्वकर्मा समाज की एकजुटता का परिचय देना होगा तभी राजनीतिक भागीदारी संभव होगी। प्रोफेसर अखिलेश पांचाल ने कहा कि उन्हें गर्व है कि वे विश्वकर्मा समाज में पैदा हुए हैं क्योंकि विश्वकर्मा समाज आज से नहीं वैदिक युग से ही पूजनीय और कुशल इंजीनियर रहा है। उन्होंने कहा की विश्वकर्मा समाज के लोग ब्राह्मण बनने की होड़ में लगे हुए हैं जो बहुत ही शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि गर्व से कहो हम विश्वकर्मा है इसमें कोई बेज्जती नहीं होती है। संतोष विश्वकर्मा पूर्व प्रधान मालपुर ने कहा कि विश्वकर्मा समाज एकजुट होकर संगठन को मजबूत करें और सदस्यता अभियान चलाकर संगठन को आर्थिक स्थिति से भी मजबूत करें ताकि संगठन विश्वकर्मा समाज की लड़ाई लड़ने में सफल हो। बैठक के अंत में पदाधिकारी को मनोनयन पत्र भी दिए गए। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष महेश चंद्र विश्वकर्मा, पू्र्व ब्लाक प्रमुख राम लक्ष्मण शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष उरई अयोध्या विश्वकर्मा धनौरा, नगर अध्यक्ष उरई दुलीचंद विश्वकर्मा, जिला महासचिव दयाशंकर विश्वकर्मा औता, कोषाध्यक्ष डा हरिमोहन विश्वकर्मा, शैलेंद्र विश्वकर्मा,भोले,राजवीर विश्वकर्मा कदौरा, प्रेम नारायण विश्वकर्मा चतेला ,अखिलेश पंचाल, शिवराम विश्वकर्मा सुलखना , पूर्व एस आई संतराम विश्वकर्मा सरावन ,उमाशंकर विश्वकर्मा निपनिया, बादशाह विश्वकर्मा बीडीसी चरसौनी,,संतोष शर्मा ,धीरज पूर्व प्रधान तरसौर,, कृपा शंकर विश्वकर्मा नगर अध्यक्ष कालपी, हरि नारायण विश्वकर्मा कुरसेड़ा,राजेश विश्वकर्मा एडवोकेट वीरपुरा, धर्मेंद्र विश्वकर्मा ऊमरी, मौनू झा,कोंच राजेंद्र विश्वकर्मा बस्ते पुर,प्रमोद विश्वकर्मा मिझौना ,विपिन झा,कोंच , मनमोहन विश्वकर्मा,सिहारी सहित संगठन के विधानसभा अध्यक्ष ब्लाक अध्यक्ष,नगर अध्यक्ष व जिला कार्यकारणी के पदाधिकारियों लगभग सहित आधा सैकड़ा विश्वकर्मा समाज के लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button