उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ की छात्रा महिमा तिवारी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होनेवाली प्रतियोगिता के लिए वैज्ञानिक के रूप में चयनित बढ़ाया जनपद का मान

अनिल सिंह/ बालजी दैैनिक
प्रतापगढ। जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय प्रतापगढ़ श्री ओमकार राणा के निर्देश पर जनपद प्रतापगढ़ के गाइड शिक्षक के रूप में श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव सहायक अध्यापक के साथ जनपद स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में चयनित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ की छात्रा महिमा तिवारी ने आज दिनांक 20.12.2024 को एस एस बी इंटर कॉलेज अयोध्या में राज्य स्तर पर आयोजित चार दिवसीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया.

प्रदर्शनी में राज्य स्तर के लिए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की जूनियर वर्ग की कक्षा 8 की छात्रा महिमा तिवारी ने प्राकृतिक खेती में अपने मॉडल समेकित कृषि प्रणाली * पर श्रेष्ठ प्रस्तुतिकरण के माध्यम से प्रथम स्थान प्राप्त किया और राष्ट्रीय स्तर पर होनेवाली प्रतियोगिता में बाल वैज्ञानिक के रूप मे चयनित हुई। इसके अलावा जनपद से अध्यापक और अध्यापिका वर्ग में श्रीमती रंजीत गुप्ता, प्रवक्ता राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बिहार प्रतापगढ़ अपने मॉडल (प्राकृतिक खेती एवं नवाचार)के लिए द्वितीय स्थान प्राप्त किया । नोडल अधिकारी डॉ मोहम्मद अनीस ने बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली के तत्वाधान में एवं राज्य विज्ञान शिक्षण संस्थान प्रयागराज के निर्देशन में यह राज्य स्तरीय प्रदर्शनी आयोजित की गई है। , जिसका मुख्य विषय रहा सतत भविष्य के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी.प्रथम स्थान चयनित सभी छात्र-छात्राओं की प्रोजेक्ट फाइल और मॉडल की फाइल और पेन ड्राइव और सीडी राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली में भेजी जाएगी जाएगी जहां राष्ट्रीय स्तर के पैनल के माध्यम से स्क्रीनिंग के कर के उसे आमंत्रित किया जाएगा। बताते चलें कि उक्त छात्र इससे पहले जनपद और मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुकी है। मुख्य अतिथि के रूप में आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के कुलपति प्रो बृजेंद्र सिंह रहे.मुख्य अतिथि द्वारा चयनित छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.जनपद मंडल जनपद के माध्यमिक शिक्षा विभाग की इस बड़ी उपलब्धि पर ओमकार राणा, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़, आर पी सरोज , सह जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़ आरपी सरोज,कुलश्रेष्ठ तिवारी, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज प्रतापगढ़, डॉ विंध्याचल सिंह, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज रामपुर कांपा, डॉ मो अनीस उप प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रतापगढ़,फादर आनंद कुमार जान ,प्रधानाचार्य सेंट एंथोनी इंटर कॉलेज प्रतापगढ़, डॉ अनूप सिंह ,प्रधानाचार्य पी बी इंटर कॉलेज प्रतापगढ़, डॉक्टर स्निग्धा पांडे, प्रधानाचार्य कटरा गुलाब सिंह, एआरपी धमेंद्र ओझा एवं अन्य शिक्षा विभाग के अधिकारियों और प्रधानाचार्यो ने बधाई दी और शुभकामनाएं व्यक्ति की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button