दलित महिला की पिटाई करना व्यक्ति को पड़ा महंगा,मुकदमा दर्ज़

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। जिले के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में एक व्यक्ति द्वारा अनुसूचित जाति की महिला की पिटाई करना महंगा पड़ गया। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने एक व्यक्ति के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना कोतवाली कर्नलगंज अंतर्गत कर्नलगंज कस्बे के मोहल्ला गाड़ी बाजार से जुड़ी है। यहां की निवासिनी महिला राधा कुमारी ने दी गई तहरीर में कहा है कि बीते 26 नवंबर की सुबह करीब 10 बजे कलीम सलमानी निवासी गाड़ी बाजार कस्बा कर्नलगंज बिना किसी कारण के उसे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली देने लगे। मना करने पर लोहे के राड से उसे मारने लगे। हल्ला गुहार पर आसपास के लोगों को आता देखकर वह जान से मार डालने की धमकी देते हुए चले गए। तहरीर पर पुलिस ने कलीम सलमानी निवासी मोहल्ला गाड़ी बाजार के विरुद्ध अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति नृसंशता निवारण अधिनियम सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।