ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

बालजी दैनिक
बीकापुर, अयोध्या। शनिवार को ग्राम पंचायत मरुईसहाय सिंह गांव के निकट 45 वर्षीय युवक ट्रेन की चपेट में आने से घटनास्थल पर मौत हो गई। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया। बीकापुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बीकापुर नसीरपुर मूसी निवासी प्रेम प्रकाश उम्र 45 पुत्र जयराम किसी काम से रेल की पटरी पर गया था l इस दौरान आ रही ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। परिवार को सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। जबकि घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंचकर शव कब्जे में लिया लिखा पढी कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाए। मृतक प्रेम प्रकाश अपने पीछे पत्नी शर्मिला , चार बच्चे जिसमें पिंकू ,पीयूष, गुंजा रंजन है। घटना की जानकारी मिलते ही नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश कुमार पांडे मौके पर पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया और यथासंभव मदद का आश्वासन दिया।