उत्तर प्रदेशगोण्डा
फोन ना उठाना और स्विच ऑफ रहना जानबूझकर लापरवाही का संकेत और दायित्व की अनदेखी पर मंडल युक्त ने मांगा स्पष्टीकरण
शिवकुमार पाण्डेय गुरूजी/बीन्यूज दैनिक
गोंडा . जिले के देवीपाटन मंडल के सहायक श्रमा युक्त को देवीपाटन मंडल के मंडल आयुक्त ने ने कहा कि उच्च अधिकारियों का फोन रिसीव न करना कदाचार दायित्व की अनदेखी करना है। मंडल आयुक्त ने सहायक श्रम आयुक्त को फोन लगाया,परंतु फोन बंद था।
इस पर मंडलायुक्त ने तीन दिन के अंदर फोन रिसीव न करने का स्पष्टीकरण मांगते हुए कहा यदि संतोष जनक जवाब न रहा तो आगे कार्रवाई की जाएगी।
फोन न उठाना, स्विच ऑफ रखना दायित्वों को इति का प्रतीक है।
शशि भूषण लाल सुशील गोंडा के सहायक आयुक्त मोहम्मद अब्बास को फोन लगाया परंतु फोन उठा नहीं और मोबाइल बंद था।