उत्तराखण्ड कांग्रेस का Manifesto जारी – पढ़िए वादे
देहरादून, 21 जनवरी: Congress Manifesto: प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल एवं एआइसीसी सचिव एवं उत्तराखण्ड सहप्रभारी सुरेन्द्र शर्मा, पूर्व मंत्री डॉ0 हरक सिंह रावत द्वारा प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस का वचन पत्र(Manifesto) जारी किया गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापडी, महिला अध्यक्ष ज्योति रौतेला वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से पत्रकार वार्ता से जुडे रहे।
कांग्रेस पार्टी का वचन पत्र(Manifesto) जारी करते हुए सीडब्लूसी सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल एवं सुरेन्द्र शर्मा ने नगरीय क्षेत्रों के लिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकाल में हुए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि स्व0 राजीव गांधी ने प्रत्येक शहर की अपनी सरकार का जो सपना देखा था वह अपने प्रधानमंत्रित्व काल में संविधान के 74वें संविधान संशोधन के रूप में कांग्रेस ने पूरा किया तथा नगर निकायों को आर्थिक एवं प्रशासनिक रूप से सक्षम लोकतांत्रिक सरकार का रूप प्रदान किया। तत्कालीन राज्य की कांग्रेस सरकार ने 17 महत्वपूर्ण विभागों को नगर निकायों के नियंत्रण में लाने का निर्णय किया। डूडा को समाप्त करने के साथ ही सूडा को नगर निकायों के अधीन किया तथा धनराशि सीधे नगर निकायों को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया साथ ही नगर निकायों में जिला मुख्यालय के हस्तक्षेप को समाप्त कर दिया गया।
करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही विकास की सोच रखती है। कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड के विकास के लिए पर्यटन उद्योग को ऐसा उद्योग मानती है जिससे सुदूर पर्वतीय अंचलों का विकास हो सकता है तथा रोजगार के असीमित अवसर उत्पन्न हो सकते हैं। इसके लिए आवश्यक है कि हमारे शहरों की अवस्थापना सुविधायें अति उच्च स्तर की हों। कांग्रेस सरकारों ने ‘‘बिजनेस प्रोसेस रीइन्जीनियरिंग’’ योजना की स्वीकृत करने के साथ ही राज्य के नगरीय क्षेत्र के निवासों के विस्तृत सर्वेक्षण हेतु ‘‘मल्टी परपज हाउस होल्ड सर्वे’’ योजना शुरू की गई जिससे पेयजल, विद्युत व्यवस्था, शिक्षा तथा यातायात की भावी आवश्यकताओं का अनुमान लगाया जा सके। इसी के साथ नगर निकायों का कम्प्यूटरीकरण कर ई-गर्वनेंस की सुविधा की योजना लागू की गई।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि शहरों में निवास कर रहे कमजोर वर्ग हमेशा कांग्रेस की प्राथमिकता रहे हैं। इनके कल्याणार्थ स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना (SJSRY) मलिन बस्ती सुधार योजना (NSDP) बाल्मीकि अम्बेडकर आवास योजना (VAMBAY) का व्यापक क्रियान्वयन किया गया। श्री हरीश रावत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार द्वारा 10 अगस्त, 2016 को मलिन बस्तियों को मालिकाना हक देने के सम्बन्ध में अधिनियम/कानून लागू किया गया।
कांग्रेस नेताओं ने नगर निकायों में विकास योजनाओं के लिए कांग्रेस पार्टी का आगामी रोडमैप जनता के सामने रखा।