प्रयागराज मण्डल के नैनी गुड्स शेड से मैनयोर मिक्सर का लदान प्रारम्भ

प्रयागराज १९ मार्च
बीके यादव/बालजी दैनिक
प्रयागराज मण्डल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक (गुड्स)/ अतुल यादव के अथक प्रयासों से नैनी गुड्स शेड से जैविक पदार्थ ‘मैनयोर मिक्सर’ की शुरुआत की गयी । नैनी गुड्स शेड से ‘मैनयोर मिक्सर’ की लोडिंग प्रयागराज मण्डल के लिए नए प्रकार की व्यापारिक वस्तु का माल लदान है I नैनी गुड्स शेड में माल लदान की सुविधा से क्षेत्र के व्यापार में प्रगति के साथ रेलवे के राजस्व अर्जन में भी वृद्धि होगी।
रिटको लॉजिसटिक लिमिटेड, बेलापुर, नवी मुंबई, महाराष्ट्र के द्वारा ‘मैनयोर मिक्सर’ के 20 बीसीएन का मिनी रेक नैनी गुड्स शेड से दक्षिणी तटीय रेलवे के विजयवाड़ा मंडल के समालकोट गुड्स शेड/ स्टेशन को भेजा गया । ‘मैनयोर मिक्सर’ जैविक खाद के निर्माण हेतु कच्चे पदार्थ के रूप में प्रयोग किया जाता है I नैनी गुड्स शेड के इस लदान से प्रेगराज मण्डल को 27,56,579/-रुपये राजस्व अर्जन हुआ है । शुरुआती दौर में प्रतिमाह 2 रेक का लदान किया जाएगा जो बाद में क्रमिक रूप से बढ़ेगा l
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक (गुड्स)/ अतुल यादव; मंडल परिचालन प्रबन्धक, मयंक राणा, सहायक वाणिज्य प्रबन्धक संजय गौतम, खंड वाणिज्य निरीक्षक, ओम प्रकाश; चीफ गुड्स सुपरवाइज़र, मुकेश; स्टेशन अधीक्षक/ प्रयागराज छिवकी कुमार राकेश; चीफ यार्ड मास्टर, मनोज, निरीक्षक/रेलवे सुरक्षा बाल, अविनाश चंद आदि उपस्थित रहे l