पानी की पाइप लाइन को लेकर हुआ विवाद, मारपीट में कई घायल पीड़ित ने दर्ज कराया मुकदमा…..

मोहनलालगंज। लखनऊ, मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के हरि खेड़ा गाँव में पानी की निकासी को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस घटना में एक व्यक्ति सहित उसकी पत्नी और पुत्री को गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित सिद्धनाथ यादव ने स्थानीय पुलिस को दी तहरीर में विपक्षीगण पर गंभीर आरोप लगाए हैं।घटना शनिवार को सुबह लगभग 10:30 बजे की है जब सिद्धनाथ यादव अपने घर के नाले का पानी निकालने के लिए पाइप डाल रहे थे। तभी गाँव के ही निवासी अशोक यादव, राम लखन यादव, शिवा यादव और आराधना यादव ने आकर पाइप डालने का विरोध किया और गाली-गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दी।तहरीर के अनुसार, जब पीड़ित ने पाइप डालने की प्रक्रिया जारी रखी, तो विपक्षीगणों ने मिलकर उन्हें जबरन धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान पीड़ित की पत्नी और पुत्री बचाव के लिए आईं तो उनके साथ भी मारपीट की गई।पीड़ित ने बताया कि उसकी पुत्री को गंभीर आंतरिक चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। इसके पश्चात सिसेंडी चौकी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
जब पीड़ित पक्ष द्वारा पुलिस से कानूनी कार्रवाई की मांग की गई, तो विपक्षीगणों ने धमकी दी कि “अगर ज्यादा परेशान करोगे, तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे।” पीड़ित ने आरोपियों को दबंग और हिंसक प्रवृत्ति का बताया है।
पूरे मामले की रिपोर्ट थाने में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।