जिले के अलग अलग स्थानों पर सड़क हादसे में कई लोगों की गई जान

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा। होली त्यौहार पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अलग स्थानों पर मार्ग दुर्घटना मे कई लोगों की मौत हो गई। जिससे मृतकों के परिवार सहित सगे संबधियों के यहां मातम छा गया।
घटना- (1) जनपद गोंडा के थाना कौड़िया अंतर्गत ग्राम भगहरिया रानीपुरवा निवासी लक्ष्मी नरायन पांडेय की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर में कहा गया है की बीते शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे उसका 20 वर्षीय पुत्र अंकित गांव के ही निवासी अर्जुन पांडेय के साथ बाइक से कहीं गया था। दिन में करीब 12 बजे अर्जुन पांडेय के भाई राजू ने बताया कि वाहन दुर्घटना में अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना मिलते ही वह जिला अस्पताल पहुंचा जहां अंकित की मृत्यु हो चुकी थी। पता चला है कि दिन में करीब 11 बजे गोंडा लखनऊ मार्ग स्थित अस्पताल तिराहे के पास अज्ञात वाहन घटना कारित करके फरार हो गया है। प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
घटना-(2) थाना धानेपुर अंतर्गत ग्राम ईश्वरनन्द कुट्टी निवासी अमिरका प्रसाद की तहरीर पर कोतवाली इटियाथोक की पुलिस ने अज्ञात वाहन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर में कहा गया है कि उसकी 50 वर्षीय पत्नी रमावती बीते शुक्रवार क़ो दोपहर बाद अपने मायके लक्ष्मनपुर लालनगर पैदल जा रही थी। अभी वह तुरंतीपुरवा के पास पहुंची ही थी की अज्ञात वाहन की चपेट में आकर सड़क पर गिर गई जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गयी। प्रभारी निरीक्षक इटियाथोक ने बताया की मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
घटना-(3) थाना खरगूपुर अंतर्गत ग्राम रामनगर झिन्ना के मजरा बैठक पुरवा निवासी उदयराज वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने पिकप वाहन व चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर में कहा गया है कि उसके भाई सियाराम वर्मा शुक्रवार को दोपहर बाद अपनी पत्नी व बच्चे के साथ घर से ससुराल जा रहे थे। अभी वह ओरी पुरवा भटपी के पास पहुंचे ही थे की उसी बीच सामने से आ रही पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे सड़क पर गिरकर मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गयी। ज़ब कि उनकी पत्नी ज्ञानमती व बच्चा अमन वर्मा चोटिल हो गया, जिसका दवा इलाज चल रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष खरगूपुर ने बताया की मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। वहीं कोतवाली देहात अंतर्गत ग्राम गोगिया के मजरा डोमा आह्लाद निवासी विनय कुमार की पत्नी पुष्पा की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई। इसी के साथ ही बलरामपुर मार्ग स्थित गाँधी चबूतरा चौराहे के पास बाइकों की भिड़ंत मे अजय वाल्मीकि व किशन कुमार की मौत हो गई।