मुरादाबाद-रामपुर रेलखंड में मेगा ब्लॉक, अवध असम एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें होंगी प्रभावित

बरेली। मुरादाबाद-रामपुर रेलखंड में नौ नवंबर से छह जनवरी तक अलग-अलग तारीखों में मेगा ब्लॉक के चलते बरेली से होकर गुजरने वाली 16 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। पांच ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है। वहीं, 11 ट्रेनों को मार्ग में नियंत्रित कर चलाया जाएगा। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि छह जनवरी तक मेगा ब्लॉक लगातार नहीं रहेगा। अलग-अलग तारीखों में एक या दो दिन के अंतराल पर महरौली स्टेशन यार्ड में काम कराया जाएगा।
चार घंटे देरी से चलेगी अवध असम
मेगा ब्लॉक के चलते 15910 अवध असम एक्सप्रेस का संचालन लालगढ़ से 13, 28 नवंबर और 4, 19 व 25 दिसंबर को चार घंटे विलंब से किया जाएगा। यह ट्रेन दोपहर 12:18 बजे की जगह शाम को 4:18 बजे बरेली जंक्शन पहंचेगी। वहीं, बरेली से चलने वाली 14315 इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन 20, 26 दिसंबर और छह जनवरी को 90 मिनट देरी से किया जाएगा। यह ट्रेन सुबह 4:35 की बजाय 6:05 पर रवाना होगी।
11 ट्रेनों का मार्ग नियंत्रित कर होगा संचालन
बरेली जंक्शन से बनकर चलने वाली 14321 आला हजरत एक्सप्रेस 20 दिसंबर, छह जनवरी और 14311 बरेली-भुज एक्सप्रेस 26 दिसंबर को मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। वापसी में 14322 आला हजरत एक्सप्रेस 8 व 23 नवंबर और 14312 बरेली-भुज 18 नवंबर को मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर संचालित होगी। 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस 19, 25 दिसंबर व पांच जनवरी, 22541 गरीबरथ 19 दिसंबर व पांच जनवरी को मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
15715 गरीब नवाज एक्सप्रेस पांच जनवरी, 12583 लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनस 20 व 26 दिसंबर, 15279 पूरबिया एक्सप्रेस 19 दिसंबर व पांच जनवरी, 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर 60 मिनट और 19601 उदयपुर-नई जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस को मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाया जाएगा।