उत्तर प्रदेशगोण्डा
Clean Gonda Green Gonda के थीम पर किया गया मैराथन दौड़ का आयोजन, के साथ-साथ बच्चों का किया गया उत्साहवर्धन ,और पुरस्कार वितरण

शिव कुमार पांडे गुरुजी बी न्यूज हिंदी दैनिक, तहसील तरबगंज: आज क्लीन गोंडा ग्रीन गोंडा(Clean Gonda Green Gonda) की थीम पर सुबंस मिलेनियम पब्लिक स्कूल में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया ।इस दौड़ की कैटिगरी 2 किमी, 5 किलोमीटर रखा गया ,जिसमें सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया। इसका शुभारंभ प्रधानाचार्या रीना तिवारी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर गेट से प्रारंभ किया गया। इसमें प्रथम और द्वितीय तृतीय स्थान पाने वालों के लिए इनाम की घोषणा 5100 ,2100 और 1100 नगद किया गया । इसमें प्रतिभावान छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसका प्रमुख उद्देश्य बच्चों में एकता की भावना का विकास के साथ-साथ अपने पर्यावरण की सुरक्षा और कर्तव्य के प्रति जागरूकता का आह्वान है।