विवाहिता ने फांसी लगा की आत्महत्या
रिपोर्ट रियासत अली सिद्दीकी
रामकोट-सीतापुर। कस्बे में एक विवाहिता ने पारिवारिक अंतर कलह के चलते घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
जानकारी के अनुसार रामकोट कस्बा निवासी प्रताप चंद्र की 21 वर्षीय पुत्री रोशनी का विवाह 1 वर्ष पूर्व मिश्रिख थाना क्षेत्र के शमसापुर में हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों परिवारों के बीच में अंतर कलह चल रही थी। रोशनी के पति पंकज वर्मा ने एक माह पूर्व फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मायके में रह रही रोशनी ने भी पति की मृत्यु के ठीक एक माह के बाद उसने भी घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रोशनी की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची रामकोट पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। रामकोट प्रभारी निरीक्षक जीबी पांडे ने बताया लड़की का विवाह 1 वर्ष पूर्व हुआ था, एक माह पहले उसके पति ने फांसी लगा ली थी आज लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।