संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता की मौत

परिजनों ने दी ससुराल पक्ष के खिलाफ तहरीर
पुलिस जुटी जांच में
रिपोर्ट सुनील वर्मा
सदरपुर ,सीतापुर
सदरपुर के शहबाजपुर में सदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता की मौत के मामले में सोमवार की शाम गांव पहुंचे शव का अंतिम संस्कार करने से मना करते हुए मायके पक्ष के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मान-मनौव्वल के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धर-पकड़ शुरू की। आधी रात के बाद पुलिस ने नामजद पति व देवर को गिरफ्तार कर लिया और परिजनों को थाने बुलाकर गिरफ्तारी की पुष्टि कराई। इसके बाद संतुष्ट हुए परिजनों ने मंगलवार की सुबह शव का अंतिम संस्कार किया।
मालूम हो कि सदरपुर के शहबाजपुर में अंजली पत्नी दीपक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर में पड़ा मिला था। मृतका के पिता विजय ने पति दीपक, ससुर प्रमोद, सास विंदेश्वरी, देवर अंकित उर्फ छोटू समेत चार के खिलाफ दहेज की मांग पूरी न होने पर अंजली की हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने 80(2), 85 बीएनएस, 3/4 डीपी एक्ट के तहत केस दर्जकर कार्रवाई शुरू की थी। सोमवार की शाम पीएम के बाद शव जब मायके थनैतपुर पहुंचा तो पिता समेत अन्य ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही अंतिम संस्कार की शर्त रखते हुए शव को घर में रख दिया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सदरपुर राकेश सिंह मौके पर पहुंचे और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुए धर-पकड़ शुरू की। देररात पुलिस ने नामजद मृतका के पति दीपक व देवर अंकित उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया दोनों को थाने में देखने के बाद परिवार संतुष्ट हुए और मंगलवार की सुबह शव का अंतिम संस्कार कर दिया।