संग्धिद परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

बालजी दैनिक
बीकापुर ,अयोध्या। जैनपुर मजरा श्याम का पुरवा में विवाहिता महिला की अचानक तबीयत खराब होने पर पति के द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां पर चिकित्सक एस के मौर्य के द्वारा प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद गहन इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां महिला की मौत हो गई। बीकापुर थाना क्षेत्र के जैनपुर निवासी रंजीत की पत्नी 30 वर्षीय निशु की अचानक गुरुवार को अपराह्न बाद तबीयत खराब होने पर परिजन के द्वारा इलाज के लिए सीएचसी पर लाया गया इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक एस के मौर्य के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया हालत में सुधार न होते देख गहन इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां महिला की मौत हो गई। जिसकी सूचना मृतका के मायके पहूचने पर आशंका जाहिर करते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी जिस पर स्थानीय पुलिस टीम जैनपुर गांव पहुंची और शव को कब्जे में लिया गया।नायब तहसीलदार रामखेलावन की उपस्थिति में लिखा पढ़ी कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा की मौत किस कारण से हुई है।