विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
रिपोर्ट सुनील वर्मा
सदरपुर(सीतापुर)
सदरपुर के सहबाजपुर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के पिता ने दहेज के लिए मार डालने का आरोप लगाते हुए थाने में पति, सास, ससुर और देवर समेत चार के विरुद्ध तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सदरपुर के गुलामपुर मजरे बनिगवां के विजय कुमार ने एक वर्ष पूर्व अपनी पुत्री अंजली (20) की शादी शहबाजपुर के दीपक पुत्र प्रमोद से की थी। शादी के दौरान हैसियत के मुताबिक दान-दहेज भी दिया गया। आरोप है कि और दहेज की मांग को लेकर अक्सर ससुरालीजन अंजली को मारते पीटते थे। पिता विजय के मुताबिक रविवार की रात करीब नौ बजे उसे सूचना मिली ही उसकी पुत्री अंजली को ससुरालीजनों द्वारा मारा-पीटा जा रहा है, जिसपर वह रात करीब 10 बजे शहबाजपुर जा पहुंचा। विजय को वहां उसकी पुत्री अंजली संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली। मृतका के पिता विजय ने पति दीपक, ससुर प्रमोद, सास विंदेश्वरी, देवर अंकित उर्फ छोटू समेत चार के खिलाफ दहेज की मांग पूरी न होने पर अंजली की हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पी एम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक सदरपुर राकेश सिंह ने बताया कि घटना स्थल की जांच करके आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।