उत्तर प्रदेश
संदिग्ध हालत में विवाहित महिला का फांसी के फंदे से लटकता मिला शव
भाई ने मृतका के पति पर मौत का लगाया आरोप
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
थाना रामपुर मथुरा क्षेत्र के कस्बा चांदपुर आरती पत्नी विपिन उम्र करीब 25 वर्ष निवासी चांदपुर बाजार ने शनिवार को सुबह करीब 11:00 बजे घर के ऊपर बने कमरे में फंदे से लटकता मिला शव आपको बता दें कि आरती की शादी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व में हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी आरती का मायका चांदपुर से करीब 3 किलोमीटर दूर ड़़फरा गांव का है जो कि थाना महमूदाबाद क्षेत्र में पड़ता है, मैके पक्ष वालों का आरोप है की हमारी लड़की आरती को इन लोगों ने ही मारकर लटका दिया है,वहीं मायके पक्ष के लोगों ने तहरीर रामपुर मथुरा थाने में दे दी है, मौके पर पहुंची चांदपुर चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है आगे की विधि करवाई की जा रही है!