मोहन भागवत के बयान का मौलाना शाहबुद्दीन ने किया स्वागत, कहा- देश में एकता और भाईचारा जरूरी

बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत के बयान का स्वागत किया है। मौलाना ने कहा कि भागवत ने हर नई जगह पर मंदिर मस्जिद विवाद उठाया जाने को गलत ठहराया है। संघ प्रमुख ने कुछ दिनों पहले भी इसी तरह की बात कही थी। उन्होंने कहा कि आज के परिपेक्ष्य में इस तरह का बयान आना बड़ी अहमियत रखता है।
शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि कुछ ऐसे आसामाजिक तत्व हैं जो देश में घूम घूमकर हर मस्जिद के नीचे मंदिर तलाश कर रहे हैं। कोर्ट कचहरी में मुकदमा दायर किए जा रहे है। खुदा भला करे कि सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है।
मौलाना ने आगे कहा कि भारत के हिंदू भाइयों को और खासतौर पर विष्णु शकंर जैन, हरी शंकर जैन और राखी सिंह को गौर से इस बयान को सुनना चाहिए। उस पर अमल भी करना चाहिए। मुसलमान उम्मीद करता है कि अब मस्जिद मंदिर का विवाद खत्म हो जाएगा। सभ लोग मिलकर देश की तरक्की के लिए काम करेंगे।