नव दम्पतियों का जीवन खुशहाली से भरा रहे – अमित सिंह चौहान
एक दूजे के हुए 272जोड़े, अतिथियों ने दिया उपहार व आशीर्वाद
अशोक कुमार वर्मा / दैनिक बालजी
बीकापुर,अयोध्या। बीकापुर विकास खण्ड भारती इंटर कालेज खेल मैदान में शनिवार को आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 272 जोड़ें विवाह बंधन में बंधे,अतिथियों ने नव दंपतियों को आशीर्वाद, उपहार व प्रमाण पत्र भेंट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीकापुर विधायक डॉ अमित सिंह चौहान ने किया। उन्होंने ने कहा कि परिणय सूत्र में बंधे सभी नव दम्पतियों का जीवन खुशहाली से भरा रहे। योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश का विकास हो रहा है,सभी विकास खण्डों में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है। योगी जी की सोच सभी के प्रति बराबर की सोच है, यदि आप पात्र हैं तो बगैर जाति धर्म देखें लाभ मिल रहा है। विधायक ने भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी लोगों को विस्तृत जानकारी दी। समारोह में दूल्हे को पैंट-शर्ट, गैस चूल्हा, बर्तन, बैग, और दुल्हन को साड़ी, पायल, बिछिया जैसे उपहार भेंट किए गए। विशिष्ट अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी रणविजय सिंह ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनकी सफलता की कामना की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार से मिलने वाली 51 हजार की आर्थिक सहायता में 10 हजार का सामान, 35 हजार नवविवाहित के खातों में और 6 हजार रुपए सामूहिक विवाह में भोजन के रूप में खर्च किया जाता है। पूर्व की सरकारों ने गरीबों का ध्यान नहीं दिया सनातन धर्म में कहा गया है सबसे बड़ा दान कन्या दान। उत्तर प्रदेश सरकार प्रति जोड़ें पर 51 हजार रुपए खर्च कर रही है, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी की सोच है जबतक गांव का विकास नहीं होगा तब-तक प्रदेश का विकास नहीं होगा सड़क,बिजली शौचालय, किसान सम्मान निधि, पेंसन , किसान दुर्घटना बीमा आयुष्मान योजना का लाभ आसानी से सभी पात्रों के पास पहुंच रहा है, योगी जी प्रदेश को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं । भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विवेक पांडेय की टीम द्वारा प्रस्तुत मांगलिक गीतों ने लोगों का मन मोहा। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव, ब्लॉक प्रमुख बीकापुर दिनेश वर्मा,नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश पाण्डेय राना, हरिश्चंद्र निषाद जिला पंचायत सदस्य, खण्ड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र सिंह, समाज कल्याण अधिकारी आरपी सिंह, सहित वर एवं वधू पक्ष के तमाम लोग मौजूद रहे। एडीओ पंचायत बद्रीनाथ पांडेय ने बताया कि आज के मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह में बीकापुर 149, मसौधा 72, भदरसा 18, बीकापुर नगर पंचायत 16, अन्य 17 जोड़ी शामिल रहे।