उत्तराखण्डराज्य

मेयर सौरभ थपलियाल का शानदार फैसला – WhatsApp पर टैक्स पेमेंट शुरू

महापौर सौरभ थपलियाल और नगर आयुक्त नमामी बंसल की अनूठी पहल
फैसले से मिलेगी बुजुर्गों, महिलाओं और शहरवासियों को सहूलियत

देहरादून से आशीष तिवारी की रिपोर्ट – देहरादून, 13 फ़रवरी: WhatsApp: नगर निगम के महापौर सौरभ थपलियाल और नगर आयुक्त नमामी बंसल द्वारा भवन कर भुगतान की प्रक्रिया का डिजिटलाइजेशन के क्रम में नई पहल का शुभारंभ किया गया । जिसके अन्तर्गत अब नगरवासी अपने भवन कर का भुगतान WhatsApp के माध्यम से आसानी से कर सकेंगे। नगर निगम की ओर से डिजिटल देहरादून की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है। WhatsApp के माध्यम से भवन कर भुगतान की सुविधा मिलने से अब नागरिकों को निगम कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं पडेगी। यह व्यवस्था लोगों को अपनी सुविधा के अनुसार भवन कर जमा करने में मदद करेगी, साथ ही यह प्रक्रिया पारदर्शिता और त्वरित सेवा को बढावा देगी। इस WhatsApp मैसेज में बकाया धनराशी, बिल का विवरण एवं pay button होगा। WhatsApp मैसेज मेटा वेरिफिकेशन से भेजा जायेगा, अन्य किसी नम्बर से मैसेज आने पर भुगतान न करें।

WhatsApp

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button