उत्तर प्रदेशबरेली
स्काई वॉक और अर्बन हॉट को लेकर मेयर ने लिखी चिट्ठी

बरेली। स्मार्ट सिटी परियोजना में स्काई वॉक और अर्बन हॉट का निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। शुक्रवार को मेयर डा. उमेश गौतम ने बताया कि स्काई वॉक और अर्बन हॉट के शीघ्र निर्माण को लेकर लगातार कई बार संबंधित उच्चधिकरियों को पत्र लिखा गया है।
कहा कि इस संबंध में मंडलायुक्त को निर्णय लेना है। वह हो सकता है कि अधिक व्यस्तता के चलते इस दिशा में निर्णय नहीं ले पा रही हैं। आम जनों को स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट का लाभ मिले, इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेरी ओर से जो भी प्रयास हो सकते हैं, किया जा रहा है, आगे परियोजना अध्यक्ष और अधिकारियों को करना है।