खेल-कूद प्रतियाेगिता के समापन पर विजेताओं काे प्रदान किया मेडल
प्रयागराज 06.12.2024
बीके यादव/बालजी दैनिक
ग्रामीणांचल में स्पाेर्टस प्रतिभा काे मंच प्रदान कर रहा है एनजीबीयू : कुलाधिपति मनीष मिश्र
नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय में दाे दिवसीय विश्वविद्यालयी खेल-कूद प्रतियोगिता का आज समापन हाे गया। कुलाधिपति मनीष मिश्र, कुलपति प्राे. राेहित रमेश एवं प्रतिकुलपति डॉ. एस.सी. तिवारी ने विजयी प्रतिभागियाें काे मेडल प्रदान किया।
इस अवसर पर आयाेजित कार्यक्रम को सम्बाेधित करते हुए कुलाधिपति मनीष मिश्र ने अपने उद्घाेधन में कहा कि छात्र कड़ी मेहनत कर स्पाेर्टस में आगे बढ़ रहे हैं विश्वास है कि ये राष्ट्रीय ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नेहरू ग्राम भारती का नाम राेशन करेंगे। कहा कि ग्रामीणांचल की शुद्ध हवा स्पाेर्टस के लिए सर्वाेत्तम है। कुलपति प्राे. राेहित रमेश एवं प्रति कुलपति डॉ. एस.सी. तिवारी, प्राे० सीथम्मा ने खिलाड़ियों काे मेडल प्रदान किया। संयाेजक स्पाेर्टस डॉ. हिमांशु शेखर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। एथलेटिक्स, भाला फेंक, चक्का फेंक, हैमर थ्राे प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त करने वाले प्रतिभागी साै मीटर दाैड़ (महिला वर्ग) में स्वाँति धनकर, जेवलिन थ्राे में विकास यादव, गाेला फेंक में रूद्र नारायण पाण्डेय, जेवलिन थ्राे महिला वर्ग में जान्हवी सिंह, गाेला फेंक महिला वर्ग में प्रगति सिंह, दाे साै मीटर दाैड़ में शालिनी सिंह, पुरुष वर्ग में हारुन तथा पांँच साै मीटर दाैड़ में दूधनाथ काे मेडल प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ० संतेश्वर मिश्र ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ० सव्यसाची ने किया।