अयोध्याउत्तर प्रदेश
ईएनईएससीटी की स्थापना दिवस पर हुई बैठक

बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक
अयोध्या l एम्प्लाई नॉन एम्प्लाई सेल्फ टीम उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर इस कार्यक्रम में टीम के सभी पदाधिकारी गण और सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित हुए l सभी पदाधिकारी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए l टीम के विस्तार व समाज में सभी वर्गों की भलाई हेतु किस प्रकार से अच्छा कार्य किया जाए l इन सब बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई उक्त कार्यक्रम में आज संस्थापक नवनीत कुमार अध्यक्ष भास्कर यादव सह संस्थापक अमित सिंह एसपी सिंह प्रदेश प्रवक्ता विश्वास यादव मंडलीय मंत्री हिमांशु त्रिपाठी कोषाध्यक्ष पवन कुमार व विजय लक्ष्मी आशीष तिवारी अनिल कुमार आदि लोग सम्मिलित हुए।