बीकापुर क्षेत्र के सभी चौकीदारों की कोतवाली में हुई बैठक, ग्रामों में रखिए हर प्रकार की घटना पर नजर

अशोक कुमार वर्मा / बालजी दैनिक
बीकापुर अयोध्या l कोतवाली में मंगलवार को कोतवाल लालचंद सरोज ने क्षेत्र के सभी चौकीदारों की बैठक ली और जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने चौकीदारों को निर्देशित करते हुए कहां की आप सभी लोग अपने-अपने ग्रामों में हर प्रकार की घटना पर नजर रखिए। आप सभी लोग अपनी ग्राम में यह देखिए कि कहीं कोई घटना तो घटित नहीं हो रही है। अगर किसी को भी कोई सूचना मिले तो हमें तत्काल प्रभाव से सूचित करें ताकि हम वह घटना होने से रोक सकें।
कोतवाल ने चौकीदारों को निर्देश दिया कि आप सभी लोग अपनी ग्राम में यह देखिए कि कहीं कोई अवैध शराब तो नहीं बेच रहा है। कोई व्यक्ति दबंग प्रकार का कोई घटना करने को उतारू तो नहीं है। अपने-अपने ग्रामों में मंदिर और मस्जिदों पर खास तौर पर नजर रखिए। कहीं किसी उपद्रवी, दबंगई और खुराफाती किस्म के व्यक्ति के द्वारा कोई अप्रिय घटना होने का अंदेशा तो नहीं है। अगर यह सभी प्रकार की किसी भी घटना की जानकारी मिले तो हमें तत्काल प्रभाव से सूचित करें ताकि हम घटना होने से रोक सकें।