उत्तर प्रदेशगोण्डा

अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा पंजी० की प्रान्तीय कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न

वरिष्ठजनों को अंगवस्त्र भेंटकर एवं माल्यार्पण कर किया गया सम्मानित

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक

गोण्डा। 29 दिसम्बर 2024। अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा पंजी० 1578/97–98 की प्रान्तीय कार्यसमिति की बैठक एवं वरिष्ठ जनों का सम्मान समारोह आर०के० लान,गीता इण्टर नेशनल स्कूल जयनगरा,बलरामपुर रोड गोण्डा में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा० पल्टूराम जी (विधायक सदर बलरामपुर) की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में कमलापुरी वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदीन गुप्ता कमलापुरी जी व राष्ट्रीय संरक्षक प्रेम कमलापुरी जी,एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चन्द्रभान कमलापुरी जी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रान्तीय प्रवक्ता नीलेश कमलापुरी (ज्वाला) ने बताया कि प्रान्तीय कार्य समिति के बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष दुष्यन्त कमलापुरी (ज्ञान) जी ने किया। प्रान्तीय प्रवक्ता नीलेश कमलापुरी (ज्वाला) ने बताया कि मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलन कर एवं माँ कमला के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सर्व प्रथम ईश वन्दना हुई,तदोपरान्त मा॰ मुख्य अतिथि द्वारा वरिष्ठजनों को अंग वस्त्र भेंट कर तथा माल्यार्पण कर उन्हे सम्मानित किया गया। इसी के साथ सन्तोष कुमार गुप्ता (प्रबन्धक-आई सी आई टी गोण्डा) द्वारा समाज के कुछ प्रमुख वरिष्ठ पदाधिकारियो एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत एवं सम्मानित किया गया। प्रान्तीय प्रवक्ता नीलेश (ज्वाला) ने बताया कि प्रान्तीय महामंत्री पूरन चन्द कमलापुरी द्वारा पिछले बैठक की कार्यवाही सदन में पढ़कर सुनाया गया,जिसे सदन ने ध्वनिमति से पारित किया तथा प्रान्तीय कोषाध्यक्ष द्वारा आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। आजीवन सदस्यता सूची संसोधन का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है,नये आजीवन सदस्यता अभियान की तिथि बढा़ये जाने का प्रस्ताव सदन में रखा गया जिसे 28 फरवरी 2025 तक का समय सदन द्वारा बढा़या गया। प्रान्तीय महामंत्री पूरन चन्द कमलापुरी जी ने बताया कि जहाँ जहाँ की इकाईयाँ गठित नहीं हैं,उन इकाईयों के गठन हेतु प्रभारी मनोनीत किये जायें। इस पर सदन ने चर्चा के उपरान्त निर्णय लिया गया कि अध्यक्ष महामंत्री आपस में निर्णय लेकर प्रभारियों का मनोनयन करें। गुजरात प्रदेश के प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री हंसराज कमलापुरी जी ने कहा कि,जल्द ही गुजरात प्रदेश की प्रान्तीय कार्यकारिणी पूर्ण कर राष्ट्रीय कार्यालय भेजा जायेगा और गुजरात में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसी क्रम में महासभा के राष्ट्रीय/प्रदेश संरक्षक तथा वरिष्ठ सलाहकार प्रेम कमलापुरी ने कहा कि देश में विभिन्न प्रान्तों में महासभा की जल्द से जल्द प्रान्तीय इकाईयाँ गठित की जायें। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज कमलापुरी ने कहा कि,हम महासभा और समाज के लिए तन मन धन से समर्पित हैं। महासभा के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवीन्द्र कमलापुरी जी ने आश्वासन दिया कि,जल्द ही देश के समस्त प्रदेशों की प्रान्तीय इकाईयों की सूचना कार्यकारिणी राष्ट्रीय कार्यालय को प्रेषित कर दी जायेगी,जिसका श्री गणेश उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष के रूप में रामप्रकाश गुप्ता ज्वैलर्स उतरौला को बनाया जा रहा है। प्रवक्ता द्वारा आगे बताया गया कि,राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदीन गुप्ता कमलापुरी जी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि संगठन को मजबूत बनाने लिए समाज में जागरूकता लाई जाये,इसके पदाधिकारियों टीमें गठित कर पूरे भारत में दौरा किया जाये। राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष दुष्यंत कमलापुरी (ज्ञान) जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आजीवन सदस्य अधिक से अधिक बनाये जाने पर बल दिया,तथा आगामी होली मिलन समारोह के साथ-साथ राष्ट्रीय एवं प्रान्तीय कार्यसमिति की संयुक्त बैठक कराये जाने का आवाह्न किया। अंत में अध्यक्ष ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। बैठक में गोरखपुर से रामकुमार जी, प्रभुदयाल जी, रामवृक्ष जी, मुन्ना प्रसाद जी, विजय जी, बलरामपुर से विजय जी, रवीन्द्र जी, बढ़नी से पंकज जी, दुर्गेश जी, विनीत, उतरौला से रामप्रकाश ज्वैलर्स जी के साथ,अनिल गुप्ता,किशन गुप्ता,हेमंत गुप्ता,राजेश कमलापुरी,अमन कमलापुरी आदि, स्वजातीय बन्धुओं समेत एवं प्रदेश के गोण्डा, बढ़नी,उतरौला,मसकनवा,नंदनगर चौरी सिकन्दरपुर, बभनान, बस्ती,डुमरियाडीह,परवरपारा,परशुरामपुर, सादुल्लाहनगर, गौराचौकी,गैसडी़, अयोध्या, केराकत,जौनपुर, ईशूपुर, गाजीपुर,फिरोजाबाद,लखनऊ, कानपुर आदि इकाईयों से सैकडो़ स्वाजातीय बन्धु उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button