उत्तर प्रदेशगोण्डा

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कटरा की बैठक आयोजित कार्यवाहक ब्लाक अध्यक्ष राम अशीष तिवारी शजर मनोनीत

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक

गोंडा। कटरा बाजार के ब्लाक अध्यक्ष रामचन्द्र तिवारी जी 31मार्च 2025 को निवृत्त हो जाने के फलस्वरूप ब्लॉक कार्य कारिणी की एक आवश्यक बैठक ब्लाक संसाधन केंद्र कटरा बाजार के प्रांगण में समय 2-30 बजे निवर्तमान अध्यक्ष की अध्यक्षता में बुलाई गई बैठक संवैधानिक नियमों के अनुपालन में संगठन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर पूर्व से कार्य कर रहे राम अशीष तिवारी शजर को कार्यवाहक ब्लाक अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। निवर्तमान अध्यक्ष राम चन्द्र तिवारी जी ने संगठन की मजबूती पर विशेष बल देते हुए कहा कि वर्तमान समय में पेंशन एवं डिजिटल हाज़िरी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर संघर्ष करने हेतु शिक्षकों की एकजुटता बहुत ही आवश्यक है। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रिक्त पद पर मोहित तिवारी जी का बालेंदु कुमार तिवारी जी ने प्रस्ताव किया जिसका सभी उपस्थित सदस्यों ने ध्वनि मत से समर्थन किया। उक्त अवसर पर प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणेतर कर्म चारी संघ के मंडल अध्यक्ष उमेश प्रताप मिश्र, UPPSS के मंत्री अजय कुमार पांडे जी, पूर्व उपाध्यक्ष विजय प्रकाश दिवेदी , पूर्व मंत्री इन्द्र सेन मिश्रा जी, उपाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी जी, संगठन मंत्री चन्द्र शेखर तिवारी , संगठन मंत्री अरविंद शुक्ला , प्रचार मंत्री हरिकृष्ण यादव , कार्य कारिणी के सदस्य भीम सिंह , हर्षित अवस्थी , पूर्व ए आर पी नरेन्द्र विश्व कर्मा तथा अन्य शिक्षक पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी मनोनीत पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा मिष्ठान वितरण करके राष्ट्र गान के साथ बैठक समाप्ति की घोषणा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button