उत्तर प्रदेशसीतापुर

ब्लाक के सभागार में संबिधान गौरव दिवस को लेकर हुई बैठक

मिश्रित सीतापुर / ब्लाक के सभागार में आज भाजपा के मंडल अध्यक्ष देवेश पांडेय की अध्यक्षता में संबिधान गौरव दिवस को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया । आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे ब्लाक प्रमुख मिश्रित राम किंकर पांडेय ने भाग लिया । उन्होने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबिधान गौरव दिवस की विस्त्रत जानकारी दी । उन्होने कहा कि भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी ‘ संविधान गौरव अभियान चला रही है । यह अभियान 11 से 25 जनवरी तक चलेगा । इस बैठक की तैयारी मंगलवार को कैसरबाग स्थित महानगर कार्यालय पर हो चुकी है । अभियान के लिए जिला और मंडल स्तर पर टोली का गठन किया गया है। अभियान के तहत बाबा साहब अंबेडकर की विरासत का सम्मान करने की प्रतिबद्धता को दोहराया जाएगा । इसके लिए मंडल स्तरीय और मोर्चों की जिला स्तरीय बैठकों का आयोजन कराया जाना है। जिसमें अनुसूचित जाति मोर्चा ‘हमारा संविधान- हमारा स्वाभिमान गोष्ठियों का आयोजन कराएगा । इसमें केंद्र सरकार के मंत्री और वरिष्ठ पदाधिकारी मुख्य वक्ता के रूप में सम्मिलित होंगे। इस दौरान शिक्षण संस्थानों में निबंध और प्रश्नोत्तरी आदि का आयोजन भी किया जाएगा । इस मौके पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष भास्कर मिश्र ने कहा बाबा साहब संवैधानिक मूल्यों के प्रति देश के नागरिको में जागरूकता लाने का कार्य किया है । मण्डल अध्यक्ष देवेश पाण्डेय ने बताया कि संविधान गौरव दिवस को भाजपा बूथ बूथ पक ले जाएगी और पार्टी द्वारा इस अवसर पर होने वाली प्रतियोगिताएं आयोजित करेगी । इस अवसर पर अंकित शुक्ला पूर्व उपाध्यक्ष युवा मोर्चा , आलोक सिंह , संदीप राजवंशी , डा. सागर , आलोक मिश्रा , अभिषेक शुक्ला , सोनू सागर , लवकुश , अभिनव , ऋषिकेश गुप्ता , अनुराग तिवारी , सहित भारतीय जनता पार्टी के सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहे । कार्यक्रम संचालन पीयूष बिहारी द्वारा किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button