हैंड इन हैंड इंडिया द्वारा आर्यनगर शाखा गोंडा में मेहंदी डिज़ाइन कार्यशाला का हुआ आयोजन
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा। महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हैंड इन हैंड इंडिया ने बेलस्टार माइक्रोफाइनेंस के सहयोग से आर्य नगर शाखा, गोंडा में स्व-सहायता समूह (SHG) की सदस्यों और ग्राहकों के लिए एक विशेष मेहंदी डिज़ाइन कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार के नए अवसर प्रदान करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना था। कार्यक्रम में महिलाओं को मेहंदी डिज़ाइन की आधुनिक तकनीकों और रचनात्मक तरीकों की जानकारी दी गई, साथ ही उन्हें व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया। कार्यक्रम में राज्य समन्वयक श्री सौरभ यादव, क्षेत्रीय समन्वयक श्री नीरज सिंह और ब्लॉक प्रशिक्षक ‘नीरज शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों ने हैंड इन हैंड इंडिया और बेलस्टार माइक्रोफाइनेंस का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार की कार्यशालाओं के आयोजन की अपेक्षा जताई। इस कार्यशाला ने महिलाओं में न केवल नए हुनर का विकास किया, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाया। हैंड इन हैंड इंडिया का यह प्रयास महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और उनके उज्जवल भविष्य की दिशा में एक सराहनीय कदम है। इस कार्यक्रम में क्षेत्र की तमाम महिलाओं उपस्थिति रही