राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी अयोध्या को दिया ज्ञापन

भाकियू ने अयोध्या के तीनों टोल प्लाजा को बंद करने की किया मांग
अयोध्या । भारतीय किसान यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में जिला अधिकारी अयोध्या निखिल टीकाराम फुण्डे से मिलकर तीन सूत्रीय ज्ञापन देकर फैजाबाद जनपद में स्थित तीनों टोल प्लाजा को हटाने या जनपद वासियों के लिए फ्री करने की मांग किया गया।
घनश्याम वर्मा ने कहा कि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री मा0 नितिन गडकरी द्वारा लोकसभा में वक्तव्य दिया गया की 60 किलोमीटर की दूरी पर ही टोल प्लाजा स्थापित किए जाएंगे और 20 किलोमीटर के दायरे में निवास करने वाले किसानों /नागरिकों के लिए टोल फ्री रहेगा घनश्याम वर्मा ने कहा कि जनपद अयोध्या में स्थित तीनों टोल प्लाजा 20 किलोमीटर से कम दूरी में स्थापित है और जनपद की सीमा 40 किलोमीटर की दूरी तक ही है इस प्रकार जनपद वासियों का टोल फ्री होना चाहिए और फैजाबाद से प्रयागराज तथा फैजाबाद से रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग का मापन फैजाबाद से होता है इसलिए जनपद फैजाबाद के बाहर टोल प्लाजा की स्थापना होनी चाहिए घनश्याम वर्मा ने कहा कि भरत कुंड टोल प्लाजा जो की फैजाबाद से 15 किलोमीटर की दूरी पर नगर पालिका भरत कुंड क्षेत्र में स्थित है कोई मानक पूरा नहीं करता जिसको तत्काल बंद करना चाहिए।
प्रतिनिधिमंडल ने चेतावनी दिया है कि यदि 9 मई 2025 तक समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो 10 मई 2025 को भरतपुर टोल प्लाजा पर किसान पंचायत की जाएगी जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने समय मांगा है और अस्वस्त किया है कि समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
प्रतिनिधि मंडल में रंजीत कोरी, देवी प्रसाद वर्मा, सती प्रसाद वर्मा, भूपेंद्र कुमार दुबे, सिद्धू भारती आदि शामिल रहे।