उत्तर प्रदेशप्रयागराज
भीषण जाम के लिए राजापुर व्यापार मंडल द्वारा नगर आयुक्त एवं पुलिस कमिश्नर को दिया ज्ञापन

प्रयागराज २९ अप्रैल
राजापुर व्यापार मंडल के सदस्यों ने राजापुर में लग रहे भीषण जाम को लेकर जिससे आवागमन के साथ व्यापार भी बाधित हो रहा है। इस भीषण समस्या के मद्देनजर नगर आयुक्त को ज्ञापन ज्ञापन सौंपा गया। जिस पर नगर आयुक्त ने कार्यवाही के लिए आश्वासन दिया एवं समस्या हल न होने पर अगले मंगलवार को आने के लिए कहा। ज्ञापन सौंपने हेतु कृष्णा केसरवानी,उत्तम केसरवानी,सुनील कुमार केसरवानी,अंकित अग्रवाल सहित कई व्यापारी उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी के.पी.मिश्र (मनोज) ने उक्त जानकारी दिया ।