उत्तर प्रदेशप्रयागराज
एनजीबीयू व नौकरी डॉट कॉम के मध्य समझौता ज्ञापन (एमओयू)
प्रयागराज ११ जनवरी
बीके यादव/ बालजी दैनिक
नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय, प्रयागराज और नौकरी डॉट कॉम (इन्फो एज सॉल्यूशंस) ने कैरियर के अवसरों, कौशल विकास और शिक्षण अवसर काे विस्तृत करने के उद्देश्य से एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया।
हस्ताक्षर समारोह विश्वविद्यालय के अनुसंधान केंद्र में आयोजित किया गया। इस दाैरान कुलपति प्रोफेसर रोहित रमेश व विश्वविद्यालय के अधिकारीगण माैजूद रहे। इस अवसर पर प्रतिकुलपति डॉ. सुरेश तिवारी, कुलसचिव डॉ. हिमांशु टंडन, डीन अकादमिक डॉ. राजेश तिवारी उपस्थित रहे। नौकरी कैंपस का प्रतिनिधित्व करते हुए, कैंपस एलायंस के प्रबंधक श्री ऋषभ शुक्ला ने औपचारिक रूप से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।