हैदर अली के नेतृत्व में नगर आयुक्त को दो सूत्रीय मांगों पर ज्ञापन
बरेली । समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष हैदर अली के नेतृत्व में बरेली नगर निगम नगर आयुक्त को दो सूत्रीय मांगों पर ज्ञापन सौंपा,ज्ञापन में मांग की गई कि नगर निगम कर्मचारी ख़ुद को बरेली का राजा समझ कार्यवाही कर रहे है, विगत 24 दिसंबर को निगम कर्मचारियों ने अतिक्रमण के नाम पर दलित युवक अमित कुमार सागर का पहियों पर खड़ा एक रेस्त्रां में तोड़फोड़ कर दी,अमित का कहना कि निगम के सचिदानंद ने उन्हें अपने दस्ते से फ़ोन कर बुलाया उनका नाम और जाती पूछने के पश्चात कहा कि चमार होकर रेस्तरां खोलने का सपना पाल रहा है,जिन हाथों से पानी नहीं पी सकते उनका खाना किसी को नहीं खाने दूंगा और उन्होंने जे सी बी से उनका रेस्तरां बुरी तरह तोड़ दिया,जबकि पास ही खड़े पैसे वालो की मशीनों पर मात्र जुर्माना लगाया, दूसरी ओर निगम के कर्मचारी विवेक ने चौथा स्तंभ पत्रकारों के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया दोनों ही कर्मचारियों के विरुद्ध जांच कर कार्यवाही की मांग की गई है। ज़िला उपाध्यक्ष हैदर अली ने कहा कि आज बेरोजगारी चरम पर है मेहनती युवा स्वरोजगार करना चाहते है तब प्रशासन उनको जाती ग़रीबी के कारण काम नहीं करने दे रहा है, क्या प्रशासन युवाओं को अपराध की तरफ ले जाना चाहता है, ऐसे लोग जो आज के युग में जाती मज़हब रंग भेद कर रहे है उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही होना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में पीड़ित अमित कुमार सागर, हकीम आहिद,राशिद खान,रचित शर्मा शफात ख़ान,आदित्य सागर,ताहिर खान, महबूब,किशन सागर,आदि प्रमुख थे।