उत्तर प्रदेशप्रयागराज

कांग्रेस कमेटी द्वारा पुलिसिया बर्बरता के खिलाफ जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन

प्रयागराज 26 दिसंबर 2024

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय पूर्व मंत्री के निर्देश पर महानगर कांग्रेस कमेटी प्रयागराज के अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन के नेतृत्व में भाजपा के कुशासन के विरोध में हुए विधान सभा लखनऊ के घेराव के दौरान उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व सचिव स्वर्गीय प्रभात पांडेय की पुलिसिया बर्बरता के कारण मृत्यु हो गई जिसकी निष्पक्ष जांच की मांग के लिए महामहिम राज्यपाल महोदया को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी प्रयागराज को दिया गया l इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष प्रयागराज कांग्रेस प्रदीप मिश्र अंशुमन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संविधान एवं लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है यहां जनता शांतिपूर्वक तरीके से अपनी बात सरकार तक न पहुंचा पाए इसलिए पुलिस प्रशासन के सहारे उसकी आवाज दबा रही है ऐसी ही कार्यवाही में लखनऊ विधानसभा घेराव के दौरान ही जहां पुलिसिया बर्बरता के कारण उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व सचिव स्वर्गीय श्री प्रभात पांडेय की मृत्यु पुलिसिया बर्बरता के कारण हो गई जो सरकार के तानाशाही को दिखाता है l स्वर्गीय श्री प्रभात पांडे का यह बलिदान कांग्रेस पार्टी बेकार नहीं जाने देगी l ज्ञापन देने में प्रमुख रुप से प्रदीप कुमार मिश्र अंशुमन, रघुनाथ द्विवेदी,आशीष पांडेय, राम मनोरथ सरोज, विनय पांडेय, इस्तियाक अहमद, अजेंद्र गौड़, अब्दुल कलाम आज़ाद,अशफ़ाक़ अहमद,बैजन्त मिश्रा,सुशील मिश्रा,विवेक पांडेय,शादाब, नफीस कुरैशी,अहमद,इरशाद उल्ला, सौरभ चौधरी, शुभम शुक्ला,इसरत अली चाँद,अल्तमश,राम लखन यादव, विशाल सोनकर, कामेश्वर सोनकर, शीला रावत, प्रतिमा त्रिपाठी,गुलशन नेता,फरहान, अभय सरोज उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button