डीएलएड मूल्यांकन के पारिश्रमिक में बढ़ोतरी की मांग, ज्ञापन सौंपा
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर। डीएलएड (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) पाठ्यक्रम की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में लगे परीक्षकों ने पारिश्रमिक बढ़ाने की मांग को लेकर एक बैठक की। बैठक के उपरांत परीक्षा नियामक प्राधिकारी, प्रयागराज को संबोधित ज्ञापन उप शिक्षा निदेशक एवं प्राचार्य अतुल कुमार सिंह को सौंपा गया।
परीक्षकों का कहना है कि बीटीसी (अब डीएलएड) पाठ्यक्रम की शुरुआत से ही उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का पारिश्रमिक ₹11 प्रति उत्तर पुस्तिका निर्धारित है, जबकि इसके समकक्ष बीएड पाठ्यक्रम में मूल्यांकन का पारिश्रमिक ₹20 प्रति उत्तर पुस्तिका है। यह अंतर अनुचित है और डीएलएड परीक्षकों के साथ भेदभावपूर्ण स्थिति पैदा करता है।
ज्ञापन में बताया गया कि वर्तमान में महंगाई तेजी से बढ़ी है, ऐसे में अन्य परीक्षाओं जैसे हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के मूल्यांकन पारिश्रमिक में कई बार वृद्धि की गई है, किंतु बेसिक शिक्षा विभाग की इस महत्वपूर्ण परीक्षा में अभी तक कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।
बैठक में उपस्थित प्रमुख शिक्षकों में आशीष त्रिपाठी (प्राचार्य, लेडी राजरानी महाविद्यालय, रस्यौरा), अखिलेश कुमार वर्मा (प्राचार्य, रेनू महेश महाविद्यालय,रामशंकर प्राचार्य श्री कृष्णा कॉलेज अहमदनगर सीतापुर), चंद्रशेखर प्रजापति (प्रवक्ता, ऐम कॉलेज, बाड़ी), सुशील यादव, सहित अन्य प्रवक्ताओं ने विशेष चिंता व्यक्त की। उन्होंने मांग की कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए पारिश्रमिक को बढ़ाकर बीएड के समकक्ष ₹20 किया जाए।