उत्तर प्रदेशगोण्डा

जाम के झाम में फंसने से चीफ फार्मासिस्ट की गाड़ी में मौत, सौंपा ज्ञापन

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक

गोण्डा शहर जाम मुक्त कब ? जिला प्रशासन

गोण्डा – प्रदेश सरकार ने आमजन को सही समय पर इलाज मिल सकें,जिसके लिए गोण्डा में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गई,मेडिकल कॉलेज बनने से आमजन को सस्ता इलाज मुहैया हो रहा है।लेकिन यहां पर कार्यरत डॉक्टर और कर्मचारियों की सुरक्षा भगवान भरोसे ही हैं।सुधांशु मिश्रा ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति व कर्मचारी को कोई गंभीर स्थिति में इलाज की जरूरत पड़ती हैं।तो वह मेडिकल कॉलेज तक पहुंचे में उसे घंटों लग जाते हैं।और समय से इलाज न मिलने से मरीज की मौत हो जाती हैं।अवगत हो कि सेवानिवृत चीफ फार्मासिस्ट घनश्याम मिश्रा को दिल का दौरा पड़ने पर परिजनों ने मेडिकल कॉलेज के लिए ला रहे थें,लेकिन जाम के झाम में गाड़ी फंसने से उनकी मौत हो गई।जिसको लेकर जिलाध्यक्ष यूथ फार्मासिस्ट फेडरेशन सुधांशु मिश्रा ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जन सुनवाई कर रहे,अनीश सिंह को ज्ञापन सौंपा,और उनकी मांग है।कि मेडिकल कॉलेज में पार्किंग की अच्छी सुविधा दी जाए,और कर्मचारियों की सुरक्षा हेतु ठोस कदम उठाए जाएं। इस मौके पर महामंत्री रोहित मिश्र,उपाध्यक्ष राकेश शुक्ला, संगठन मंत्री श्याम वरन, सचिव मोरिस आलम जैद, सदर तहसील अध्यक्ष अंकित तिवारी मीडिया प्रभारी अंशुमान मिश्र लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button