संविदा कर्मचारियों को समायोजन करने की मांग को लेकर, सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया

बरेली। बरेली के स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कॉविड-19 में कार्यरत संविदा कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई थी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशालय ने उनकी समस्याओं का ध्यान करते हुए इनका सामाजिक करने का आदेश दिया था जिसमें बरेली में 48 आउटसोर्सिंग के माध्यम से कर्मचारी कोविद-19 में कार्यरत थे , जिनमें से 41 कर्मचारियों का समायोजन हो गया है सात कर्मचारियों का समायोजन अभी तक नहीं हो पाया है मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अनेक बार इन कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया तो उन्होंने हर बार यही जवाब दिया की नियुक्ति नहीं हो पाएगी नियुक्ति होते ही इनको लगा दिया जाएगा। बुधवार को जिला अधिकारी को संबोधित सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया , ज्ञापन देने वालों में विजेंद्र दिवाकर, हरीश बाबू, सुनील कश्यप, संजय कुमार ,भानु प्रताप ,राजेंद्र कुमार ,नीरज कुमार आदि कर्मचारी मौजूद थे।